Home Top 2 News आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार खास ‘अवॉर्ड’ से करेगी सम्मानित, लिस्ट में CID सीरियल के इस कैरेक्टर का भी नाम शामिल

आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार खास ‘अवॉर्ड’ से करेगी सम्मानित, लिस्ट में CID सीरियल के इस कैरेक्टर का भी नाम शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
Asha Parekh honored Lifetime Achievement Award Maharashtra government CID serial Shivaji Satam

Lifetime Achievement Award : महाराष्ट्र सरकार ने मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने का एलान किया है. इसके अलावा, एसीपी प्रद्युमन को भी सम्मानित किया जाएगा.

Raj Kapoor Lifetime Achievement Award : महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों 2023’ का एलान कर दिया है. दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) को ‘राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ (Raj Kapoor Lifetime Achievement Award) से राज्य सरकार सम्मानित करेगी. एक्ट्रेस ने ‘कटी पतंग’, ‘तीसरी मंजिल’ और ‘कारवां’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से हिन्दी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी है. यह पुरस्कार 21 अगस्त की शाम को मुंबई के वर्ली स्थित NSCI डोम में दिया जाएगा.

एसीपी प्रद्युमन को भी मिलेगा अवॉर्ड

इसके अलावा में CID सीरीयल में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले मशूहर एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) को भी राज्य सरकार ‘चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित करेगी. वहीं, ‘तेजाब’ और ‘अंकुश’ मूवी के डायरेक्टर एन चंद्रा को ‘राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार’ दिया जाएगा, जबकि राइटर-डायरेक्टर दिगपाल लांजेकर को ‘ चित्रपति वी शांताराम विशेष योगदान पुरस्कार’ दिया जाएगा. प्रोग्राम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे.

एक्ट्रेस को 10 लाख रुपये का मिलेगा इनाम

दिगपाल लांजेकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित कई फिल्में बनाई हैं, जिनमें मुख्य रूप से ‘पवनखंड’ और ‘फत्तेशिकस्त’ शामिल है. बता दें कि आशा पारेख और शिवाजी साटम को दिए जाने वाले पुरस्कार के साथ 10-10 लाख रुपये की नकद राशि, एक पत्र और Mementos दिया जाएगा. एन चंद्रा और लांजेकर को भी 6-6 लाख रुपये एक पत्र और Mementos दिया जाएगा. वहीं, शिंदे सरकार में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने कहा कि हम इन दिग्गज अभिनेताओं को सम्मानित करते हुए काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?