Independence Day 2024: भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. साथ ही जानते हैं कि भारत के अलावा कौन से देश ऐसे हैं, जहां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
15 August, 2024
Independence Day 2024: भारत में 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश होता है. 15 अगस्त साल 1947 को जब भारत आजाद हुआ था, तब लाल किले पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ध्वाजारोहण किया था. तब से आज तक ये परंपरा कायम चली आ रही है. इसलिए हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं. क्या आप जानते हैं कि 15 अगस्त को भारत के साथ-साथ और कौन से देश हैं जो आजाद हुए थे?
भारत के अलावा कौन से देशों को मिली आजादी?
भारत की तरह दक्षिण कोरिया भी 15 अगस्त के दिन ही आजाद हुआ था. 15 अगस्त, 1945 को इसे जापान से आजादी मिली थी. दक्षिण कोरिया की तरह उत्तर कोरिया भी 15 अगस्त के दिन ही आजाद हुआ था. बहरीन भी 15 अगस्त के ही दिन ब्रिटेन से मुक्त हुआ था. 15 अगस्त, 1971 को इसे आजादी मिली थी. साथ ही 15 अगस्त, 1866 में लिकटेंस्टीन जर्मनी के कब्जे से मुक्त हुआ था. 15 अगस्त 1960 में अफ्रीकी देश कॉन्गो फ्रांस से आजाद हुआ था. इसके बाद यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना.
भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग दिन क्यों मिली आजादी?
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे दोनों देशों का स्टैंडर्ड टाइम है. चूंकि पाकिस्तान का स्टैंडर्ड टाइम भारत से 30 मिनट पीछे है. जब भारत में 12 बज रहे होते हैं, तब पाकिस्तान की घड़ियां 11.30 बजे का समय दिखाती हैं. माना जाता है कि ब्रिटिश सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर हस्ताक्षर किए थे, उस दौरान रात के 12:00 बजे रहे थे.
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
