Home Top News Kolkata Doctor Case: मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़, IMA ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका; राज्यपाल ने भी किया दौरा

Kolkata Doctor Case: मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़, IMA ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका; राज्यपाल ने भी किया दौरा

by Divyansh Sharma
0 comment
Kolkata Doctor Case: मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़, IMA ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका; राज्यपाल ने भी किया दौरा- Live Times

Kolkata Doctor Case: मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College and Hospital) में तोड़फोड़ के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने वहां का दौरा किया.

15 August, 2024

Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College and Hospital) में एक महिला डॉक्टर से हैवानियत और वीभत्स हत्या को लेकर बवाल जारी है. महिला डॉक्टर की हत्या का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ कर दी. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और तोड़फोड़ के बाद स्थिति का जायजा लिया.

IMA में की तोड़फोड़ की निंदा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों से बात भी की . सीवी आनंद बोस ने डॉक्टरों से कहा कि मैं आपके साथ हूं और हम इस समस्या को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे. मैं आपको न्याय का आश्वासन देता हूं. इसी के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ की निंदा की और आपातकालीन बैठक बुलाने की भी बात कही. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या की महत्वपूर्ण CBI जांच के दौरान अधिकारी एक बार फिर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं. IMA ने इस घटना की निंदा करते हुए सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका भी जताई.

कई CCTV कैमरे को भी तोड़ा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा कि CBI जांच के दौरान, जिन्होंने अपनी लापरवाही से इस तरह के जघन्य अपराध को होने दिया, वही अधिकारी एक बार फिर कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं. इसके साथ ही IMA ने महत्वपूर्ण सबूतों के नुकसान की आशंका जताई. बता दें कि बुधवार की रात लगभग 40 लोग प्रदर्शनकारियों के वेश में अस्पताल परिसर में घुसे और अस्पताल में आपातकालीन वार्ड, नर्सिंग स्टेशन और दवा स्टोर में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने इलाके और उसके आसपास के कई CCTV कैमरे भी तोड़ दिए. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 अगस्त की देर रात 31 वर्षीय जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. इसके बाद से बवाल जारी है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?