09 January 2024
ईरानी ने हज, उमरा सम्मेलन में की शिरकत
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने तीसरे हज और उमरा सम्मेलन में हिस्सा लिया। ईरानी ने सऊदी अरब के हज और उमरा मामलों के मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया से मुलाकात की, और भारतीय हज यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर बातचीत की। ईरानी के साथ विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी मौजूद थे।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, कि सत्र के दौरान विचारों और सूचनाओं का आदान-प्रदान, भारतीय हज यात्रियों के लिए बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा। बयान में कहा गया, 2024 के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए सुविधाओं और सेवाओं में सुधार और करीबी सहयोग की गुंजाइश पर मक्का के डिप्टी गवर्नर और हज एवं उमरा मंत्री के साथ भी चर्चा हुई।
ईरानी ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में कहा, सऊदी के हज एवं उमरा मामलों के मंत्रालय के विनम्र निमंत्रण के लिए आभारी हूं, जो हमारे साझा मूल्यों के महत्व को रेखांकित करता है। प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और हज एवं उमराह मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ एक अच्छी बैठक हुई।
ईरानी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब ने एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत नई दिल्ली को 2024 की वार्षिक हज यात्रा के लिए 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है। बयान में कहा गया कि भारत और सऊदी अरब के बीच मधुर और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।
यह भी पढ़ें: विश्व राजनीति और समाचार, ग्लोबल न्यूज़, दुनिया की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें
