09 January 2024
कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 के भी बढ़े मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 475 नए मामले सामने आए, जबकि 6 लोगों की इस वायरस की चपेट नें आने से मौत हो गई है। जिसमें कर्नाटक के 3, छत्तीसगढ़ के 2 और असम का 1 मरीज़ की मौत इस वायरस से हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।
वही मुंबई में कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 से 19 लोग संक्रमित पाए गए। बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक डब्ल्यूजीएस विश्लेषण में जेएन.1 से संक्रमित पाए गए 22 लोगों में 19 लोग मुंबई के हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
