Home Top 2 News Maharashtra में क्यों नहीं हुआ विधानसभा चुनाव का एलान, मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताई वजह

Maharashtra में क्यों नहीं हुआ विधानसभा चुनाव का एलान, मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताई वजह

by Nishant Pandey
0 comment
Why assembly elections were not announced in Maharashtra, Chief Election Commissioner gave the reason

Maharashtra Assembly Election : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा क्यों नहीं हुई इसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने वजह बताई.

16 August, 2024

Maharashtra Assembly Election: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एलान कर दिया. हालांकि, चर्चा यह भी थी कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी. क्यों कि इससे पहले साल 2019 में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे. महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव एक साथ क्यों नहीं हो रहा है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने इसकी वजह बताई है.

महाराष्ट्र में बारिश और कई त्योहार

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ विधानसभा चुनाव नहीं करा सकता है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी मॉनसून सक्रिय है. इसके बाद कई त्योहार जैसे कि पितृपक्ष, दिवाली और गणेश चतुर्थी का पर्व भी आ रहा है. महाराष्ट्र में मतदाता सूचियों का काम भी लंबित है. इसमें विधानसभा का चुनाव कराना हमारे लिए कठिन है. इसलिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ चुनाव का एलान नहीं किया गया.

26 नवंबर को पूरा हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. आखिरी बार 2019 में यहां पर चुनाव हुआ था. इस चुनाव में BJP ने 106 सीटें जीती थी. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद काफी दिनों तक मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP और शिवसेना में बात नहीं बन सकी थी. इसके बाद शिवसेना ने NCP और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार बना ली थी. मई 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर BJP में शामिल होकर MVA की सरकार गिरा दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?