Home राष्ट्रीय नेपाल की विदेश मंत्री आरजू देउबा आज पांच दिवसीय दौरे पर आएंगी भारत, जानें क्या होगा खास

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू देउबा आज पांच दिवसीय दौरे पर आएंगी भारत, जानें क्या होगा खास

by Rashmi Rani
0 comment
नेपाल विदेश मंत्री आरजू देउबा आज पांच दिवसीय दौरे पर आएंगी भारत, जानें क्या होगा खास

Nepali Foreign Minister Deuba: नेपाल की विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा रविवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आ रही हैं.

18 August, 2024

Nepali Foreign Minister Deuba: नेपाल में केपी शर्मा ओली की फिर से सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा रविवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. सोमवार को आरजू देउबा राणा विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी और द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. इसके साथ ही दोनों देशों के आपसी हितों व सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों पर भी चर्चा करेंगी.

नई दिल्ली के एक निजी भी जाएंगी

विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा 18 से 22 अगस्त तक भारत दौरे पर रहेंगी. मिली जानकारी के अनुसार वह हाइपरपैराथायरायडिज्म के अपने पिछले ऑपरेशन से संबंधित कुछ जांच के लिए नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल भी जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने के तरीके तलाशने के उद्देश्य से भारत आ रही हैं. नेपाली विदेश मंत्री की यात्रा विदेश सचिव विक्रम मिस्री की काठमांडू यात्रा के एक सप्ताह बाद हो रही है.

पड़ोसी प्रथम नीति में नेपाल प्राथमिक भागीदार

वहीं, आरजू देउबा राणा की यात्रा को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें भारत के तरफ से निमंत्रण दिया गया, जिसके बाद वह भारत आ रही हैं. उनकी यह यात्रा दोनों पड़ोसियों के बीच सदियों पुराने, गहरे और बहुआयामी संबंधों को और मजबूत बना देगी. अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में नेपाल भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है. दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर दोनों पक्षों के बीच सदियों पुराने ‘रोटी बेटी’ संबंध पर ध्यान दिया है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?