Home Top 3 News Angry Young Men की स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई सितारे, हाथों में हाथ डाले दिखे सलीम-जावेद

Angry Young Men की स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई सितारे, हाथों में हाथ डाले दिखे सलीम-जावेद

by Arsla Khan
0 comment
Many stars attended the screening of Angry Young Men, Salim Javed was seen holding hands

Angry Young Men Screening: डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ का प्रीमियर 19 अगस्त को मुंबई में हुआ. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे, वहीं मशहूर राइटर्स की जोड़ी सलीम-जावेद भी इस स्क्रीनिंग में एक साथ नजर आई.

20 August, 2024

Angry Young Men Screening: बॉलीवुड में कई हिट जोड़ियों के नाम आपने जरूर सुने होंगे. जय-वीरू, रेखा-अमिताभ, काजोल-शाहरुख, माधुरी अनिल जैसे कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. ऐसी ही एक जोड़ी राइटर्स सलीम-जावेद की जोड़ी है. दरअसल, इन दिनों इस जोड़ी की चर्चा में रहने की वजह डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. जिसका नाम ‘एंग्री यंग मैन’ (Angry Young Men) है.

प्रीमियर में नजर आए कई सितारे

मुंबई में डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ का प्रीमियर होने से पहले एक इवेंट रखा गया. इस इवेंट में बॉलीवुड सेलिब्रिटी बोनी कपूर, रितेश देशमुख, शोभिता धूलिपाला, खुशी कपूर, वेदांग रैना, संजय खान, जरीन कार्तिक, कुणाल खेमू, सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​समेत कई सितारे नजर आए. साथ ही जावेद अख्तर भी पत्नी शबाना आजमी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. बाद में इस इवेंट में सलीम-जावेद एक साथ एक दूसरे का हाथ थामे भी नजर आए.

क्या है डॉक्यूमेंट्री की कहानी?

‘एंग्री यंग मैन’ डॉक्यूमेंट्री में जावेद अख्तर और सलीम खान की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने साथ में कई सुपरहिट फिल्में लिखीं और फिर कैसे दोनों की जोड़ी टूट गई? इस सभी चीजों का जिक्र किया गया है. साथ ही डॉक्यूमेंट्री को लेकर बीते दिनों जोया अख्तर ने भी कई दिलचस्प खुलासे किए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘एंग्री यंग मैन’ डॉक्यूमेंट्री को बनाने का ख्याल मॉर्निंग वॉक से आया.

Prime Video पर हुई रिलीज

नम्रता राव डायरेक्टेड डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ (Angry Young Men) को सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और ‘टाइगर बेबी’ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसमें एक्टर सलमान खान समेत इंडस्ट्री के बाकी दिग्गज को-प्रोड्यूसर हैं. यह डॉक्यूमेंट्री का 20 अगस्त यानी आज रिलीज हो चुकी है. जिसे आप Prime Video पर देख सकते हैं.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?