Vicky Kaushal: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया कि आखिर क्यों हॉलीवुड में ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्में बनती हैं.
21 August, 2024
Vicky Kaushal: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ में ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है जो काफी शानदार है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अब अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरन विक्की कौशल ने बताया कि आखिर क्यों हॉलीवुड वालों को ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्में बनाने की जरूरत महसूस होती है.
हॉलीवुड में नहीं असली हीरो
विक्की कौशल ने कहा कि हॉलीवुड वालों के पास ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ और ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ जैसे असली सुपरहीरो नहीं हैं. यही वजह है कि उन्हें ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्में बनानी पड़ती हैं. वहीं अपनी फिल्म ‘छावा’ के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि मराठा योद्धा की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. आपको बता दें कि छत्रपति संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे.
एक बार मिलने वाला मौका
विक्की कौशल ने कहा- ‘यह एक एक्टर के लिए जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका है. पूरी टीम ने फिल्म पर बहुत मेहनत की है. अगर हम भारत के इतिहास पर नजर डालें तो संभाजी, छत्रपति शिवाजी जैसे सुपरहीरो मिलेंगे. उनके सामने बाकी सभी सुपरहीरो फेल हैं. ऐसी कहानियां बताना जरूरी है. हमें अपने सुपरहीरो पर गर्व है. उनकी वीरता और बलिदान की वजह से हम इस खूबसूरत देश में रह रहे हैं.’
रश्मिका मंदाना का किरदार
फिल्म ‘छावा’ में रश्मिका मंदाना ने संभाजी की पत्नी छत्रपति महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. वहीं, अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में हैं. ऋषि विरमानी इस फिल्म के राइटर हैं और फिल्म का संगीत दिया है ए आर रहमान ने.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
