Home खेल कौन हैं राघवी बिष्ट? जिसके हैं आइडल रोहित शर्मा और उनकी तरह छक्के मारने का देखती हैं ख्वाब

कौन हैं राघवी बिष्ट? जिसके हैं आइडल रोहित शर्मा और उनकी तरह छक्के मारने का देखती हैं ख्वाब

by Sachin Kumar
0 comment
Raghavi Bisht idol Rohit Sharma dreams of hitting sixes

Cricket News : राघवी बिष्ट उत्तराखंड की रहने वाली हैं और उन्हें क्रिकेट खेलना बचपन से ही पसंद है. वह चर्चाओं में तब आई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली.

23 August, 2024

Cricket News : भारत में क्रिकेट का क्रेज युवा लड़कों के साथ लड़कियों में भी काफी बढ़ता जा रहा है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Men’s cricket team) के साथ ही महिला टीम भी ग्राउंड पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम जब किसी देश के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरती है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज की लेंथ बिगाड़ देती है. यही कारण रहा है कि भारतीय क्रिकेटरों के युवा क्रिकटर पहले उनके फैंस बन जाते हैं और उसके बाद मैदान पर खेलने की प्रैक्टिस करते हैं. इसी बीच हम उत्तराखंड की रहने वाली राघवी बिष्ट की बात कर रहे हैं जो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बहुत बड़ी फैन हैं और उनकी तरह खेलना चाहती हैं.

कौन हैं राघवी बिष्ट

राघवी बिष्ट उत्तराखंड के टिहरी जिले की रहने वाली हैं और उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी का सेलेक्शन सीधा भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप-ए में हुआ है. राघवी पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं. टीम इंडिया में सेलेक्शन होने से राघवी बिष्ट ने अपने माता-पिता का मान बढ़ाने का काम किया है. वहीं, महिला क्रिकेटर भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बहुत बड़ी फैन है और राघवी कहती हैं कि उन्होंने हिटमैन से पुल शॉट खेलना सीखा है. साथ ही वह पिच पर जब खेलने के लिए मैदान पर उतरती हैं और सिक्स नहीं लगा पाती हैं तो ऐसा लगता है कि मानो आज मैदान पर बल्लेबाजी ही नहीं करने उतरी.

पड़ोस में रहने वाले लड़कों के साथ खेला क्रिकेट

राघवी कहती हैं कि उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलना काफी पसंद रहा है. यही कारण था कि वह अपने पड़ोस में रहने वाले लड़कों के साथ मैदान में क्रिकेट खेलने जाया करती थीं. लेकिन अब देश के लिए खेलना काफी गर्व महसूस होता है और ऐसा लगता है कि मैं ख्वाब देख रही हूं. ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ राघवी ने शानदार क्रिकेट खेला और फैन्स के बीच काफी प्रशंसा लूटी. उन्होंने तीन वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, 70 और 53 रनों की पारी खेली थी. दुनिया की सबसे शानदार टीम के खिलाफ राघवी की पारी ने सबको हैरान कर दिया.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?