Malayalam Actress: मलयालम एक्ट्रेस जो ‘दे इंगोट्टू नोकिये’ और ‘दा थडिया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, उन्होंने कई प्रमुख कलाकारों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
27 August, 2024
Malayalam Actress: ‘दे इंगोट्टू नोकिये’ और ‘दा थडिया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने कई प्रमुख कलाकारों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोल्लम CPI (एम) के विधायक मुकेश, मणियन पिल्ला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या जैसे एक्टरों पर यौन, शारीरिक और मौखिक शोषण का आरोप लगाया है.
इन स्टार्स पर लगे गंभीर आरोप
उनका कहना है कि कोच्चि छोड़कर चेन्नई में काम करने के उनके फैसले के पीछे ये दुर्व्यवहार ही वजह थी. एक्ट्रेस ने एडवोकेट चंद्रशेखरन और प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल और विचू पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस खुलासे से उस फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है, जो पहले ही महिला पेशेवरों के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार को लेकर न्यायमूर्ति हेमा कमिटी की रिपोर्ट से जूझ रहा है.
कब सामने आया यह मामला
यह घटनाक्रम डायरेक्टर रंजीत और एक्टर सिद्दीकी पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद राज्य सरकार की तरफ से संचालित फिल्म अकादमी और मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) में अपनी लीडरशिप से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सामने आया है. फिल्म इंडस्ट्री में कथित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और महिला एक्टरों के साथ होने वाले अत्याचारों की जांच के लिए 7 सदस्यीय खास टीम बनाने का ऐलान किया.
मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री
बता दें कि 2017 में एक्ट्रेस पर हमला मामले के बाद केरल सरकार की तरफ से बनाई गई न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
