Hania Aamir Saree Look: आज हम आपके लिए इस खूबसूरत एक्ट्रेस के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप भी हानिया पर अपना दिल हार बैठेंगे.
29 August, 2024
Hania Aamir Saree Look: फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) अपनी खूबसूरती और रॉयल आउटफिट्स के लिए फेमस हैं. लाखों लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती और स्टाइल के दीवाने हैं. हानिया साधारण सूट से लेकर शरारा सेट में ही नहीं बल्कि साड़ी में भी बेहद हसीन दिखती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इस खूबसूरत एक्ट्रेस के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप भी हानिया पर अपना दिल हार बैठेंगे.
लैवेंडर साड़ी
फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इस ऑर्गेंजा लैवेंडर साड़ी में कमाल दिख रही हैं. वेलवेट एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने हाफ स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, सिल्वर ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और खुले बालों ने हानिया की खूबसूरती को और बढ़ाया.
ब्लैक साड़ी
एक्ट्रेस हानिया आमिर इस ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी में स्माइल करती हुई प्यारी दिख रही हैं. मिरर बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने हाफ स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, गोल्डन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, सी ग्रीन चूड़ी, ब्लैक चश्मा, लाइट मेकअप और खुले बालों ने हानिया के लुक में चार-चांद लगाए.
पिंक साड़ी
हानिया आमिर इस पिंक शिफॉन साड़ी में हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मल्टीकलर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहना. वहीं, हानिया ने गोल्डन ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल से अपने लुक को पूरा किया.
येलो साड़ी
एक्ट्रेस हानिया आमिर इस मस्टर्ड कलर की कॉटन साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही हैं. पिंक बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, पिंक चूड़ी, गोल्डन ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और स्लीक पोनीटेल ने हानिया के लुक को और निखारा.
गोल्डन साड़ी
हानिया आमिर इस गोल्डन साड़ी में बेहद गॉर्जियस और ब्यूटीफुल दिख रही हैं. इस शाइनी साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, मैचिंग ईयररिंग्स, पार्टी मेकअप, रेड लिपस्टिक और ओपन हेयर स्टाइल ने हानिया की खूबसूरती को और बढ़ाया.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
