Home Latest News & Updates BJP के हुए Champai Soren, कितना मिलेगा आदिवासियों का सहारा?

BJP के हुए Champai Soren, कितना मिलेगा आदिवासियों का सहारा?

by Arsla Khan
0 comment
BJP's Champai Soren, how much support will the tribals get?

Jharkhand Politics: झारखंड की राजनीति में बड़ा फेर बदल देखने को मिला. झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) से लंबे समय तक जुड़े चंपई सोरेन आखिरकार शुक्रवार (31 अगस्त, 2024) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

30 August, 2024

Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) से लंबे समय तक जुड़े चंपई सोरेन आखिरकार शुक्रवार (31 अगस्त, 2024) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वह लंबे समय से JMM आलाकमान से नाराज चल रहे थे. खासतौर से सीएम पद से हटाए जाने के बाद से वह काफी आहत महसूस कर रहे थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था. यहां पर हम बता रहे हैं कि चंपई सोरने के BJP में आने से पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा कौन सा बड़ा लाभ?

SC वर्ग में पैठ बनाएगी BJP

राजनीति से जुड़े जानकारों की मानें तो आदिवासी नेता चंपई (67) के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, चंपई के BJP में आने से राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग में पार्टी को अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयासों में बल मिलेगा. बता दें कि यह समुदाय JMM का मुख्य आधार रहा है. अब BJP इसमें सेंध लगा सकती है.

चेहरे पर दांव खेल सकती है BJP

यहां पर बता दें कि चंपई सोरेन को JMM चीफ शिबू सोरेन का सबसे निकट सहयोगी माना जाता था. चंपई सोरेन ने बुधवार को जएमएम छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों ने उन्हें पार्टी को छोड़ने के लिए मजबूर किया है, जिसकी उन्होंने कई वर्षों तक सेवा की है. अब BJP आदिवासी कार्ड के जरिये JMM के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है.
कहा जाता है ‘झारखंड का टाइगर’

यहां पर बता दें कि अलग झारखंड राज्य के लिए 1990 हुए आंदोलन में उनके योगदान के लिए उन्हें ‘झारखंड का टाइगर’ भी कहा जाता है. झारखंड को 2000 में बिहार के दक्षिणी हिस्से से अलग करके बनाया गया था. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

BJP के दिग्गज नेताओें ने कराया पार्टी में शामिल

बता दें कि चंपई सोरेन को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने BJP की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी और अर्जुन मुंडा समेत कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में सोरेन बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया, जिससे सोरेन कुछ समय के लिए भावुक भी हो गए.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?