Cyclone Asna: IMD ने बताया कि अरब सागर में बना डीप डिप्रेशन अब भयंकर चक्रवात में बदल रहा है. पाकिस्तान ने इस चक्रवात का नाम असना (Asna) दिया है.
31 August, 2024
Cyclone Asna: गुजरात में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच अब उस पर चक्रवात (Cyclone) का खतरा मंडरा रहा है. इस चक्रवात को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. IMD ने बताया कि अरब सागर में बना डीप डिप्रेशन अब भयंकर चक्रवात में बदल रहा है. IMD ने कहा कि पाकिस्तान ने इस चक्रवात का नाम असना (Asna) दिया है.
भारी तबाही मचा सकता है असना
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात असना इसलिए खास है क्यों कि साल 1976 यानी 48 साल के बाद अरब सागर में किसी चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. यह धीरे-धीरे गुजरात की ओर बढ़ रहा है. असना सौराष्ट्र के कई जिलों में भारी तबाही मचा सकता है. IMD ने चक्रवात असना को लेकर मछुआरों को समंदर में ना उतरने की सलाह दी है. तूफान की वजह से गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर अगले 48 घंटों तक 65 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

जलवायु परिवर्तन से हो रहा क्लाइमेट चेंज
गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह मौसम विज्ञान जलवायु परिवर्तन को मानता है. जलवायु परिवर्तन के कारण ही क्लाइमेट चेंज हो रहा है. जलवायु परिवर्तन से राज्यों के ऊपर बारिश का पैटर्न बदला है. भारी बारिश की वजह से गुजरात के कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
