26 January 2024
अधीर रंजन चौधरी का बयान
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होनें कहा कि उनकी पार्टी को राज्य के कईं हिस्सों में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के आयोजन की मंजूरी नहीं मिल रही है। जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, हमें सिलीगुड़ी में जनसभा करने की मंजूरी नहीं दी गयी। हम राज्य सरकार से बेहतर मदद की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन कोई बात नहीं, कुछ बदलावों को छोड़कर यात्रा का मार्ग और कार्यक्रम वही रहेगा। चौधरी ने कहा कि कुछ जगहों पर परीक्षाएं हो रही है, जिसकी वजह से हमें जनसभाएं करने की मंजूरी नहीं मिल रही है।
चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की ये यात्रा संविधान की रक्षा के लिए होने वाला एक आंदोलन है। उन्होनें कहा कि इसका लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
सिलीगुड़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा, कि हमने राज्य प्रशासन को बहुत पहले ही यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बता दिया था, लेकिन कईं जगहों पर हमें प्रोग्राम की इजाज़त नही दी गई।
आपको बता दें कि मणिपुर से 14 जनवरी से शुरू हुई राहुल गांधी की ये यात्रा 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल पहुंची थी। ये यात्रा दो दिनों तक राज्य में रुकी रहेगी। उसके बाद यात्रा 28 जनवरी से फिर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
