Home मनोरंजन Bollywood Actors turned Author: आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, 6 बॉलीवुड एक्टर जो बन चुके हैं राइटर

Bollywood Actors turned Author: आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, 6 बॉलीवुड एक्टर जो बन चुके हैं राइटर

by Preeti Pal
0 comment
alia bhatt

Bollywood Actors turned Author: बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स का टैलेंट सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रहता. बल्कि कुछ तो सक्सेसफुल राइटर्स बन चुके हैं. अगर आप भी उनका नाम जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये पूरी स्टोरी.

23 November, 2024

Bollywood Actors turned Author: कई बॉलीवुड स्टार्स इतना बेहतरीन काम करते हैं कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते. हालांकि, इन स्टार्स का टैलेंड फिल्मों में रोमांस और एक्शन करने तक ही सीमित नहीं रहता. कुछ बॉलीवुड स्टार्स तो बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे राइटर भी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन स्टार्स के नाम लेकर आए हैं जो ऑथर बनकर लोगों को इम्प्रेस कर चुके हैं.

करीना कपूर

लिस्ट में पहला नाम आता है करीना कपूर खान का. उन्होंने अगस्त 2021 में अपनी बुक रिलीज़ की जिसका नाम है ‘प्रेग्नेंसी बाइबल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी’. करीना की किताब के नाम को लेकर उस साल खूब बवाल भी हुआ था. करीना की ये किताब खुद की प्रेग्नेंसी जर्नी पर बेस्ड थी जिसे एक्ट्रेस ने अदिति शाह भीमज्याणी के साथ मिलकर लिखा था. इस किताब में फिटनेस, डाइट और हर उस चीज के बारे में सलाह दी गई है जो एक महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान काम आ सकती है.

प्रियंका चोपड़ा

2021 में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च की थी जिसका नाम है ‘अनफिनिश्ड’. इस किताब में पीसी की जिंदगी और करियर से जुड़ी जानकारी मौजूद है. बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जर्नी, सोशल वर्क और निक जोनास के साथ अपने रिश्तों को प्रियंका ने इस किताब के पन्नों पर उतारा है. आपको बता दें कि देसी गर्ल की ‘अनफिनिश्ड’ अमेरिका में सबसे पॉपुलर और तेजी से बिकने वाली किताबों में से एक है. इस किताब के नाम द न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलर की लिस्ट में भी शामिल है.

पंकज कपूर

पंकज कपूर ने साल 2019 में किताब ‘दोपहरी’ के साथ राइटर बनने का सफर शुरू किया. इस किताब की कहानी एक अकेली बूढ़ी विधवा, अम्मा बी की है, जो लखनऊ में एक सुनसान हवेली में अकेली रहती है. उसकी वीरान जिंदगी में तब मोड़ आता है जब वो हवेली में एक किराएदार रख लेती है. वो किराएदार अम्मा की दुनिया में खुशी लेकर आता है. वैसे हिंदी में लिखी गई इस किताब को बाद में अंग्रेजी में भी ट्रांसलेट किया गया था.

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने साल 2015 में द मॉडर्न ‘गुरुकुल’ नाम की बुल लॉन्च की थी. इस किताब में एक्ट्रेस ने एक मां के रूप में अपने अनुभवों को शेयर किया. साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया कि इस डिजिटल युग में बच्चों की परवरिश कैसे करें.

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 2015 में आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ मिलकर एक बुल लॉन्च की. उनकी किताब का नाम है ‘क्रैकिंग द कोड: माई जर्नी टू बॉलीवुड’. इस बुक में आयुष्मान ने बॉलीवुड में उनके सफर के बारे में खुलासा किया.

आलिया भट्ट

जून 2024 में रिलीज़ होने वाली आलिया भट्ट की किताब, ‘द एडवेंचर्स ऑफ़ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम’ में जानवरों और नेचर की दोस्ती की कहानी है. नेचर की खूबसूरत वाली इस किताब में आलिया भट्ट ने दो किरदारों का परिचय दिया है, एक कुत्ता-एड और एक लड़की जो उसकी लाइफ में प्यार और घर जैसा एहसास लाती है.

यह भी पढ़ेंः Best Thriller Movies On OTT: घर बैठे OTT पर देखें ये बेहतरीन थ्रिलर फिल्में, कमजोर दिलवालों के लिए नहीं हैं ये नाम

यह भी पढ़ेंः Kartik Aryan Birthday: कार्तिक आर्यन की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें स्टार, आज बड़े-बड़े प्रोड्यूसर करते हैं सलाम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?