Home Top News उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में कार-टेंपो के बीच भयंकर टक्कर, 5 लोगों की मौत; 6 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में कार-टेंपो के बीच भयंकर टक्कर, 5 लोगों की मौत; 6 गंभीर रूप से घायल

by Sachin Kumar
0 comment
Uttar Pradesh Shravasti Horrible collision car tempo

UP News : यूपी के श्रावस्ती जिले में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक टेंपो में टक्कर मार दी. जहां पर 5 लोगों की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए.

UP News : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार से जा रही एसयूवी और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना इतनी भयंकर हुई कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उनकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे खाई में गिर गए.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को दोनों वाहनों से निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर गिलौला और इकौना के बीच हुई. बहराइच से इकौना की तरफ सामान्य गति से जा रहे टेंपो को 90-100 प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही एसयूवी ने टक्कर मार दी.

हवा में उछलकर टेंपो खाई में गिरा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार और टेंपो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो हवा में उछलकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा और एसयूवी कार भी संतुलन खोने के बाद खाई में गिर गई. जब यह भयंकर टक्कर हुई उस वक्त टेंपो में 9 लोग और कार में दो लोग सवार थे. ऑटो में सवार 9 लोगों में दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन की इकौना सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. घनश्याम चौरसिया ने बताया कि बाकि के बचे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बेहतर इलाज देने के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने मृतकों की पहचान अयोध्या प्रसाद (60), ननके यादव (30), रफीक (50), लल्लन पांडेय (42) और मुरलीधर (42) है. पुलिस ने आगे कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- प्रशासन ने संभल में जाने से SP सांसदों को रोका, पार्टी बोली- पुलिस अधिकारियों को जवाब देना होगा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?