Home राजनीति IT ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस को दी राहत, खातों पर लगा प्रतिबंध हटा

IT ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस को दी राहत, खातों पर लगा प्रतिबंध हटा

by Rashmi Rani
0 comment
IT Tribunal gives relief to Congress

16 Feb 2024

115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए

कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने उसके प्रमुख बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। हालांकि बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगले सप्ताह सुनवाई होने तक उनके खातों पर से रोक हटा दिया है। पार्टी के नेता विवेक तन्खा ने बताया कि कांग्रेस को अंतरिम राहत देते हुए खातों को चलाने की छूट दे गई है। ट्रिब्यूनल इस मामले में अंतरिम राहत के लिए बुधवार को सुनवाई करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के खाते अगर फ्रीज रहेंगे तो कांग्रेस चुनाव के उत्सव में भाग नहीं ले सकेगी।

115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी याचिका पर आयकर विभाग और आयकर अपीलीय अधिकरण ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये बैंक खातों में रखे जाएं। हम उससे ऊपर की राशि भी खर्च कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। यह 115 करोड़ रुपये की राशि हमारे चालू खाते से कहीं अधिक है।

210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग

वहीं, इससे पहले अजय माकन ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिनों पहले साल 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर उसके कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया और उससे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई है। माकन ने यह भी कहा था कि पार्टी की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के खातों पर भी रोक लगाई गई है।

कुल नौ खातों को कर दिया गया फ्रीज

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कुल नौ खातों को फ्रीज कर दिया गया था। बैंक खातों के फ्रीज किए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है । खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए हैं। यह लोकतंत्र पर गहरा आघात है।

‘भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे’

खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा। इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे ! खरगे ने कहा कि हम न्यायपालिका से अपील करते हैं कि इस देश में बहुदलीय व्यवस्था को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें। हम सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के ख़िलाफ़ पुरज़ोर तरीके से लड़ेंगे।

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।’

ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?