Home Top News हमास पर डायरेक्ट हमला करेगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो…

हमास पर डायरेक्ट हमला करेगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो…

by Sachin Kumar
0 comment
America attack Hamas directly

Israel Hamas War : गाजा में जारी युद्ध के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो बहुत बुरा हो जाएगा.

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी है और गाजा की आब-ओ-हवा रहने लायक नहीं बची है. वहां पर अब लोगों ने पलायन करना भी शुरू कर दिया है. गाजा में हर एक दिन इजराइल की तरफ से हमले के बाद लोग जान गंवा रहे हैं. लेकिन अभी तक हमास ने बंधक बनाए लोगों को रिहा नहीं किया है. इसी बीच अमेरिकी चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप से लोगों को काफी उम्मीद थी कि वह इस युद्ध को रोकने में अहम भी भूमिका निभाएंगे. गाजा में जारी युद्ध को लेकर नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर 20 जनवरी, 2025 से पहले हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो सब कुछ बिगड़ जाएगा.

हमास के लिए अच्छा नहीं होगा

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले हमास को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन कहा कि अगर हमास ने 20 जनवरी से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में सब कुछ बिगड़ जाएगा. मैं आप लोगों की बात को बिगाड़ना नहीं चाहता हूं. मध्य पूर्व में उनके विशेष दूत स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ हाल ही में लौटे उन्हीं के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने सभी बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यह हमास के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा. सब कुछ बर्बाद हो जाएगा और मैं इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता हूं.

पहले ही रिहा कर देना चाहिए था

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि हमास को पहले बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था और मेरे पास इजराइल समेत अन्य लोग फोन कर रहे हैं जो मुझसे भीख मांग रहे हैं. वहीं, सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने गोलमोल तरीके से जवाब देते हुए कहा कि पेंटागन का कहना है कि सशस्त्र ग्रुप ISIS पर अंकुश लगाने के लिए 2 हजार से ज्यादा सैनिक वहां पर बने हुए हैं. अमेरिकी सेना ने 2014 से पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) को अपना समर्थन दिया हुआ है क्योंकि देश के अंदर गृहयुद्ध छिड़ा है.

यह भी पढ़ें- तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही! 126 लोगों की हुई मौत, सौ से ज्यादा आफ्टरशॉक ने भी डराया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?