20 February 2024
आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6-7 सालों में यूपी ने अपनी छवि को बदला है। सीएम ने कहा कि आज यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश है। सीएम योगी ने ‘यूपी-इमर्जिंग डेस्टिनेशन फॉर फॉरेन इन्वेस्टमेंट इन इंडिया’ प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ये बाते कही।
सीएम ने कहा कि ”7 साल पहले यूपी बीमारू राज्य हुआ करता था। यूपी देश के विकास में बाधक माना जाता था, लेकिन आज राज्य ने खुद को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबारकर देश के ‘अनलिमिटेड पोटेंशियल स्टेट’ के रूप में स्थापित किया है।”
योगी ने कहा कि ”हमारे पास प्रकृति भी है, परमात्मा भी है और प्रतिभा से भरपूर युवा भी हैं और इस त्रिवेणी के ज़रिए हम यूपी को आगे बढ़ा रहे हैं। 7 सालों में यूपी की अर्थव्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने में हमें कामयाबी मिली है”।
सीएम ने कहा कि यूपी को बीमारू राज्य से उबारने में हमें जो कामयाबी मिली उसके पीछे पीएम का विजन था, जिसे हमने मिशन के रूप में लिया और फिर प्रभावी ढंग से अलग-अलग सेक्टर की नीतियां बनाई और कानून व्यवस्था को बेहतर करके माहौल बदला।
योगी ने कहा, ”साल 2000 से लेकर 2017 के बीच जितना एफडीआई आया था, 2019 से 2023 के बीच में उसका चार गुना एफडीआई प्रदेश में आया है।”
वजह साफ करते हुए योगी ने कहा कि ”जब सुरक्षा का माहौल, सरकार की स्पष्ट नीति और नीयत साफ होती है तो निवेशक सुरक्षित वातावरण में निवेश का इच्छुक होता है और ये वातावरण आज यूपी में दिख रहा है।”
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
