Home मनोरंजन Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर ट्विस्ट के साथ रिलीज होगी Allu Arjun की फिल्म, जानें कहा देख पाएंगे रीलोडेड वर्जन

Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर ट्विस्ट के साथ रिलीज होगी Allu Arjun की फिल्म, जानें कहा देख पाएंगे रीलोडेड वर्जन

by Preeti Pal
0 comment
Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर ट्विस्ट के साथ रिलीज होगी Allu Arjun की फिल्म, जानें कहा देख पाएंगे रीलोडेड वर्जन

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की तैयारी में है.

28 January, 2025

Pushpa 2 OTT Release: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 ने दुनियाभर में करोड़ों दिलों को जीता. 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन 1700 करोड़ रुपये के पार हो चुका है. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली पुष्पा 2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से पुष्पा 2 (Pushpa 2 OTT Release) की रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है.

कहा देख पाएं पुष्पा 2

खास बात है कि ओटीटी पर पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन रिलीज किया जाएगा.सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में प्लेटफॉर्म ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए पुष्पा 2 का पोस्टर शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘अब ब्रांड ‘पुष्पा’ का राज शुरू होने जा रहा है! 23 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज के साथ देखें पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन. जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर.

यह भी पढ़ेंः Sky Force ने भरी उड़ान, ‘इमरजेंसी’ का हाल बेहाल, ‘फतेह’ और गेम चेंजर ने नहीं किया कोई कमाल

हिंदी भाषा के दर्शक हुए निराश

फिल्म की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट से कई फैन्स निराश भी हुए हैं. दरअसल, पुष्पा 2 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम होगी. हालांकि, मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की फिल्म के हिंदी वर्जन की कोई अपडेट शेयर नहीं की है. यानी अभी पुष्पा 2 को ओटीटी पर हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. यही वजह है कि लोग अभी इस फिल्म को हिंदी में नहीं देख पाएंगे. वहीं, पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज डेट भी जल्द ही इनाउंस कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः उम्मीद से पहले OTT पर स्ट्रीम होने जा रही है Baby John, क्या अब दिल जीत पाएंगे Varun Dhawan ?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?