Home मनोरंजन कुछ यूं सितारों ने लगाएं IIFA 2025 में चार चांद, इन्हें मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, तो लापता लेडीज ने तोड़े सभी रिकार्ड

कुछ यूं सितारों ने लगाएं IIFA 2025 में चार चांद, इन्हें मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, तो लापता लेडीज ने तोड़े सभी रिकार्ड

by Live Times
0 comment
IIFA Awards : IIFA 2025 के विनर रहे स्टार्स की लिस्ट आ गई है. बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड किसे मिला है आइये जानते हैं.

IIFA Awards : IIFA 2025 के विनर रहे स्टार्स की लिस्ट आ गई है. बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड किसे मिला है आइये जानते हैं.

IIFA Awards : IIFA ने इस साल फिल्म शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया. जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में फिल्म दिखाई गई, जिसने इस साल 50 साल का हो गया है. इस मौके पर एक अनोखा संयोग देखने को मिला, जब क्रिकेट मैच में भारत की जीत होते ही पूरा जेईसीसी इंडिया-इंडिया नारे से गूंज उठा. इसके अलावा, फिल्म लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

इन सितारों ने अपने नाम किया अवार्ड

यहां बता दें कि IIFA 2025 इस साल नए स्टार्स के नाम रहा. फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से लेकर ओटीटी फिल्मों ने भी इन अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाया. जयपुर में हुआ IIFA अवॉर्ड शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई. शाहरुख खान, रेखा, कैटरीना फैफ से लेकर करीना कपूर और शाहिद कपूर जैसे सितारों की लाइनें लगी रही. कार्तिक ने करण जौहर के साथ मिलकर इस इवेंट को होस्ट भी किया. वहीं इस खास शाम में कुछ ऐसे सितारे भी थें, जिन्होंने अपने नाम आईफा अवॉर्ड 2025 की ट्रॉफी की है. जहां बेस्ट फिल्म का खिताब किरण राव की कम बजट वाली लापता लेडीज को मिला तो वहीं, कार्तिक आर्यन बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर गए हैं. जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली लापता लेडीज स्टार नितांशी गोयल रहीं. इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं IIFA अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट.

इन नामिनेशन पर भी रहा ध्यान

  • बेस्ट लीड एक्टर मेल- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
  • बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
  • बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
  • बेस्ट पिक्चर- (लापता लेडीज)
  • बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी- (Kill)
  • बेस्ट डेब्यू फीमेल- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- जानकी बोदीवाला (शैतान)
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन- (लापता लेडीज)
  • भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट- राकेश रोशन
  • बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) – बिपलाब गोस्वामी (लापता लेडीज)
  • बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस)
  • बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज का गाना सजनी)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – राम संपत (लापता देवियों)
  • बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल (धारा 370 का दुआ)
  • बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 का अमी जे तोमर 3.0)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे – (किल)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई – लापता लेडीज
  • बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकुर – आर्टिकल 370
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफ़ी महमूद – किल
  • बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज का तौबा तौबा)
  • बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स – भूल भुलैया 3

किसने जीते कितने अवॉर्ड

  • लापता लेडीज- 10
  • भूल भुलैया 3- 3
  • किल- 3
  • आर्टिकल 370- 2

स्टार्स के परफॉर्मेंस से सजी रात

IIFA 2025 शो की मेजबानी एक्टर कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने की. कार्तिक ने शो की शुरुआत ‘रूह बाबा’ के अंदाज में की, जिससे फैन्स झूम उठे. वहीं, करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के पॉपुलर गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी को इमोशनल कर दिया. इस बीच कृति सैनन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिससे ये रात और भी यादगार बन गई.

यह भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया-अपूर्वा ने महिला आयोग से माफी मांगी, मानी अपनी गलती; कहा- भविष्य में रखेंगे ध्यान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?