8 March 2024
अफ़ग़ानिस्तान-भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता
भारतीय विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जेपी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मोत्तक़ी से मुलाकात की है। इसके साथ ही भारतीय अधिकारियों ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई से भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधि मंडलों ने संबंध को बेहतर करने के लिए चर्चा की।
आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हुई चर्चा
तालिबान सरकार में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खि ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच हुई बातचीत में आर्थिक और राजनीतिक मामलों को केंद्र में रखकर गहन चर्चा हुई है, साथ ही वीजा के मुद्दे पर भी वार्ता की गई। उन्होंने आगे कहा कि, अफगान व्यवसायियों ने भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार को दोनों देशों के आर्थिक विकास के लिए मूल्यवान बताया और भारतीय पक्ष ने द्विपक्षीय व्यापार की वृद्धि और विकास के लिए मौजूदा समस्याओं को दूर करने के लिए व्यापारियों को वीजा देने का आव्हान किया है।
भारत बंदरगाह के जरिये करना चाहता है व्यापार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक अन्य ट्विट में कहा कि, सुविधा का आदान-प्रदान करने के लिए भारतीय गणराज्य के विशेष प्रतिनिधि ने अफगान व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह व्यापारियों के मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं। इस दौरान अफगान व्यापारियों ने ट्रेड से संबंधित कुछ समस्याएं बताईं, जिसके जवाब में भारतीय गणराज्य के विशेष प्रतिनिधियों ने दस्तावेज़ों को बोल्ड बनाने के लिए गंभीर प्रयास करने का वादा किया है। इसके साथ ही भारत बंदरगाह के जरिये व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देना चाहता है।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
