Home मनोरंजन एक बार फिर रिलीज हुआ हानिया आमिर और फरहान सईद का शो Mere Humsafar, फैन्स हुए खुश; भारत में भी काफी है ट्रेंड

एक बार फिर रिलीज हुआ हानिया आमिर और फरहान सईद का शो Mere Humsafar, फैन्स हुए खुश; भारत में भी काफी है ट्रेंड

by Live Times
0 comment
Pakistani Drama Humsafar Re-Release : पाकिस्तानी सीरियल सिर्फ वहीं नहीं बल्कि भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं. इस बीच हानिया आमिर और फरहान सईद का शो 'मेरे हमसफर' फिर से री रिलीज हो गया है.

Pakistani Drama Humsafar Re-Release : पाकिस्तानी सीरियल सिर्फ वहीं नहीं बल्कि भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं. इस बीच हानिया आमिर और फरहान सईद का शो ‘मेरे हमसफर’ फिर से री रिलीज हो गया है.

Pakistani Drama Humsafar Re-Release : हानिया आमिर और फरहान सईद का पॉपुलर ड्रामा ‘मेरे हमसफर’ एक बार फिर वापसी कर चुका है. साल 2021 में ये शो ऑन एयर हुआ था. इस शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं भारत में इस शो को खूब पसंद किया गया था. 4 साल के बाद भी लोगों के मन में इस शो को लेकर प्यार बरकरार है. बस इसी प्यार को देखते हुए 39 एपिसोड के इस शो को दोबारा से Zindagi DTH पर 16 मार्च को री-रिलीज कर दिया गया है.

क्या है इस ड्रामा की कहानी

‘मेरे हमसफर’ एक पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा है. इसे साल 2021 से 2022 तक चलाया गया था. इस शो में हाला के किरदार में हानिया आमिर और हमजा के रोल में फरहान सईद ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया है. शो में हाला एक भोली-भाली लड़की है. उसके भोलेपन की वजह से सब उसे परेशान करते हैं. हाला के पिता उसे बचपन में ही छोड़कर विदेश चले जाते हैं, जिसके बाद उसको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रिश्तेदारों के यहां उसे वो प्यार अपनापन नहीं मिलता जो एक बच्चे को अपने माता-पिता से मिलता है.

म्यूजिक का जवाब नहीं

‘मेरे हमसफर’ का टाइटल ट्रैक आपके दिल को छू लेने वाला है. ये गाना पहले भी जब आया था तो काफी समय तक ट्रेंड करता रहा था. इंस्टाग्राम रील्स पर भी इस ड्रामा का गाना काफी सुनाई देता है. ‘मेरे हमसफर’ का गाना हमजा और हाला की लव स्टोरी पर एक दम फिट बैठता है.

यह भी पढ़ें: कुछ यूं सितारों ने लगाएं IIFA 2025 में चार चांद, इन्हें मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, तो लापता लेडीज ने तोड़े सभी रिकार्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?