Home व्यापार कितने अमीर हैं Zomato के नए CEO अल्बिंदर ढींडसा, जानें पैसा और परिवार के बारे में

कितने अमीर हैं Zomato के नए CEO अल्बिंदर ढींडसा, जानें पैसा और परिवार के बारे में

by Neha Singh
0 comment
Albinder Dhindsa Net Worth

Albinder Dhindsa Net Worth: अल्बिंदर ढींडसा जोमैटो और ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी इटर्नल के सीईओ बन गए हैं. जानें उनकी नेट वर्थ के बारे में.

22 January, 2026

दीपिंदर गोयल ने जोमैटो और ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी इटर्नल (Eternal Ltd) के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अब अल्बिंदर ढींडसा को नया ग्रुप सीईओ बनाया गया है. अल्बिंदर ढींडसा पहले ब्लिंकिट के सीईओ की कमान संभाल रहे थे लेकिन अब उन्होंंने दीपिंदर की जगह ले ली है. वे फरवरी से अपनी नई और बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे. चलिए जानते हैं अल्बिंदर ढींडसा कितने अमीर है, कहां से पढ़े हैं और उनके परिवार में कौन-कौन हैं.

Albinder Dhindsa

दिल्ली IIT के छात्र हैं अल्बिंदर

44 साल के अल्बिंदर ढींडसा दिल्ली आईआईटी के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने वहीं से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके बाद उन्होंने URS कॉर्पेरेशन में एनालिस्ट की जॉब की. इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज सिस्टमैटिक्स में सीनियर एसोसिएट के तौर पर काम किया. नौकरी के बाद अल्बिंदर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री की हासिल की है. भारत लौटने के बाद उन्होंने जोमैटो ऑपरेशन हेड के तौर पर काम किया. 2013 में ढींडसा ने ग्रोफर्स की शुरुआत की और सीईओ के तौर उसे लीड किया. दिसंबर 2021 में ग्रोफर्स का नाम बदलकर ब्लिंकिट कर दिया गया. साल 2022 में जोमैटो ने ब्लिंकिट को खरीद लिया, लेकिन अल्बिंदर सीईओ बने रहे.

पत्नी भी रह चुकी हैं को-फाउंडर

अल्बिंदर की पत्नी के अलावा उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उनकी पत्नी का नाम आकृति चोपड़ा है. आकृति चोपड़ा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन से ग्रेजुएशन किया है.आकृति भी जोमैटो में काम कर चुकी हैं. साल 2011 में उन्होंने सीनीयर मैनेजर के तौर पर जोमैटो जॉइन किया था. बाद में उन्हें को-फाउंडर बना दिया गया. उसी समय आकृति और अल्बिंदर की नजदीकियां बढीं. हालांकि उनकी शादी की तारीख को लेकर कोई पक्की जानकारी नहीं है. आकृति ने 2024 में जोमैटो से इस्तीफा दे दिया.

Akriti Chopra

कितनी है अल्बिंदर की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अल्बिंदर ढींडसा की नेट वर्थ लगभग $1.1 बिलियन है, जो भारतीय रुपए में 10 हजार करोड़ रुपये होते हैं. 2022 में उनकी नेट वर्थ करीब $568 मिलियन आंकी गई थी. बता दें उनका ज़्यादातर पैसा कैश या बैंक में नहीं, बल्कि इक्विटी में इन्वेस्टेड है.

दीपिंदर ने क्यों दिया इस्तीफा

वहीं दीपिंदर गोयल के इस्तीफे की बात करें तो कंपनी ने बताया कि दीपिंदर गोयल डेली रूटीन वाले कामों से हटकर नए प्लान पर काम करना चाहते हैं. हालांकि वे इटर्नल के वाइस चेयरपर्सन के पद पर बने रहेंगे. वे कंपनी से पूरी तरह से अलग नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Trump के बदले तेवर और Stock Market में लौटी रौनक, Gold-Silver भी सस्ता; अब आएगा मज़ा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?