Air India Big Decision: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और हादसों के बाद एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के चलते यात्रियों को बढ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. आप भी करने वाले है सफर तो जान लें ये खबर.
Air India Big Decision: मिडिल ईस्ट में ईरान-इजरायल तनाव और अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने रविवार को ऐलान किया कि वह अपनी वीकली फ्लाइट ऑपरेशंस में कटौती करने जा रही है. इसके तहत 19 रूट्स पर संचालन घटाया जाएगा और 3 रूट्स पर फ्लाइट्स पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी.
इन रूट्स पर पूरी तरह बंद रहेंगी फ्लाइट्स
एयर इंडिया ने बताया कि बेंगलुरु-सिंगापुर, पुणे-सिंगापुर और मुंबई-बागडोगरा रूट्स पर 15 जुलाई 2025 तक सभी वीकली फ्लाइट्स पर रोक रहेगी. इसके अलावा दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-मुंबई जैसे हाई-डिमांड रूट्स पर भी ऑपरेशंस में कमी की जाएगी.
क्यों लिया एयर इंडिया ने ये फैसला?

एयर इंडिया का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य ऑपरेशनल स्टैबिलिटी को मजबूत करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधाओं से बचाना है. एयरलाइन ने यह भी साफ किया कि यह अस्थायी कदम 15 जुलाई तक लागू रहेगा.
इंटरनेशनल ऑपरेशंस पर भी असर
इससे पहले एयर इंडिया ने इंटरनेशनल बाइड बॉडी फ्लाइट्स के संचालन में 15 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा की थी. अहमदाबाद हादसे और मिडिल ईस्ट के हालात को देखते हुए एयर इंडिया अपनी रणनीति पर दोबारा काम कर रही है ताकि सुरक्षा और संचालन में किसी तरह की कमी न रहे.
अहमदाबाद हादसे के बाद सुरक्षा जांच तेज
बता दें कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी. इसके बाद एयर इंडिया ने अपने सभी विमानों की सुरक्षा जांच को प्राथमिकता दी और संचालन में बदलाव के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: पहले US की मदद, फिर निंदा, ईरान पर हमले को पाक ने बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन