Ind Vs Eng: इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई, जिसमें बुमराह ने टॉप ऑर्डर के तीन अहम विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए.
Ind Vs Eng: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया. इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. उनकी गेंदबाजी और बयानों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे योद्धा हैं.
बुमराह ने टॉप ऑर्डर के तीन अहम विकेट लिए
इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई, जिसमें बुमराह ने टॉप ऑर्डर के तीन अहम विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए. हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने भी विकेट हासिल किए, लेकिन बुमराह इस पारी में अकेले योद्धा की तरह लड़े. भारत ने पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त हासिल की, लेकिन बुमराह का प्रदर्शन इस टेस्ट का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा.
बुमराह ने अपने आलोचकों को दिया जवाब
मैच के बाद बुमराह ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, “मैं कौन हूं और किस चीज पर विश्वास करता हूं, यही मेरे लिए मायने रखता है. मैं अपने तरीके से काम करता हूं, न कि दूसरों के कहने पर. लोग चाहते हैं कि मैं उनके हिसाब से खेलूं, लेकिन मैं उस तरह का नहीं हूं. मेरी तैयारी और मेरी सोच हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए खेलने की इच्छा पर आधारित रही है.” बुमराह ने बताया कि उन्हें हमेशा कम आंका गया. उन्होंने कहा, “लोगों ने कहा कि मैं खेल नहीं पाऊंगा, फिर कहा कि ज्यादा टिक नहीं पाऊंगा. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे लगभग 10 साल हो गए और आईपीएल में 12-13 साल हो गए. मैंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर तीनों फॉर्मेट में जगह बनाई.”
‘मैं तब तक खेलूंगा, जब तक भगवान ने मेरे लिए लिखा है’
बुमराह ने अपने आलोचकों को और निशाने पर लेते हुए कहा, “लोग अब भी कहते हैं कि मैं जल्द रिटायर हो जाऊंगा. उन्हें इंतजार करने दो. मैं तब तक खेलूंगा, जब तक भगवान ने मेरे लिए लिखा है. मैं अपनी तैयारी करता हूं और बाकी भगवान पर छोड़ देता हूं. मेरा लक्ष्य भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है.” उनके इस बयान से साफ है कि वह आलोचनाओं से विचलित होने वाले नहीं हैं.
बुमराह ने इस मैच में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने विदेशी जमीन पर एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में भारत के दिग्गज कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इसके साथ ही वह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए, जिन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा.
ये भी पढ़ें.. इंग्लैंड की टफ पिचों पर भी पंत का बल्ला क्यों उगल रहा है आग? बचपन के कोच ने बताई वजह