GST Council Meeting : आज GST को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है. इनमें सुधारों को लेकर पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्रचीर से एलान किया था जिसके बाद से इसपर काम शुरू कर दिया गया है.
GST Council Meeting : गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी कि GST में सुधार को लेकर 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से इसका एलान किया था जिसके बाद से ही इसमें तेजी देखी जा रही है. अब आज से GST काउंसिल की बैठक शुरू हो रही है और दो दिन तक चलने वाली है. इस बैठक में GST रेट्स में बदलाव से लेकर चार की जगह दो टैक्स स्लैब को लेकर अंतिम मुहर लगेगी. GST रिफॉर्म के जरिए सरकार का एक मात्र लक्ष्य है टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाना और उपभोक्ताओं को डायरेक्ट फायदा पहुंचाना. ऐसा में उम्मीद लगाई जा रही है कि नए बदलाव के साथ कई चीजों की कीमतों में गिरावट आएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर दिया बड़ा बयान
देश के कई अलग-अलग टैक्स को खत्म करने के बाद से GST को 1 जुलाई, 2017 को लागू कर दिया गया था. इस टैक्स को विपक्ष हमेशा से गब्बर सिंह टैक्स के नाम से सरकार पर निशाना साधता है. लेकिन सरकार ने इसे आर्थिक सुधार की दिशा में उठाया गया अपना बड़ा कदम बताया है. अब इसे और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए टैक्स स्लैब की संख्या को घटाने और कई तरह के रेट्स को उचित बनाने के लिए आज से तमाम प्रस्तावों पर मंथन शुरू हो रहा है. बैठक शुरू होने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST में सुधारों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से खोलना और पारदर्शिता लाना है, जिससे छोटे उद्योगों की बड़ी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: गोल्ड और सिल्वर पर दिखा ट्रंप के टैरिफ का असर, गोल्ड 1,04,000 के पार; चांदी भी चमकी
टैक्स स्लैब को कम करेगी सरकार
केंद्र सरकार की ओर से GST में 4 टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18%, और 28% है जिसे कम करके 12% और 28% टैक्स को हटाने की तैयारी है. इसका मतलब है कि केवल 5 और 18 फीसदी वाले GST स्लैब बचेंगे. 15 अगस्त को लाल किले से पीएम मोदी के एलान के बाद से हुई मंत्रियों की बैठक में 12 और 28 प्रतिशत स्लैब को खत्म करने के प्रपोजल को मंजूरी दी जा चुकी है. प्रधानमंत्री ने इस GST सुधार को देशवासियों के लिए दिवाली गिफ्ट के तौर पर बताया है. हालांकि, सरकार की ओर से हो रहे इस बदलाव में काफी नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है.
ये चीजे होंगी सस्ती
GST रिफॉर्म से जुड़े बदलाव के बाद कई चीजों पर इसका असर दिखाई देगा. इस दौरान कई चीजों के दाम गिर जाएंगे और वह सस्ते हो जाएंगे. इनमें दूध-पनीर, नमकीन, साबुन, तेल, कपड़े शामिल हैं, इसके साथ ही इसका असर जूते, TV, AC, मोबाइल और कार-बाइक्स की भी कीमतों पर दिख सकता है.
यह भी पढ़ें: Share Market : ग्रीन जोन के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला; निफ्टी में भी तेजी
