Home Latest News & Updates Share Market : ग्रीन जोन के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला; निफ्टी में भी तेजी

Share Market : ग्रीन जोन के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला; निफ्टी में भी तेजी

by Live Times
0 comment
Share Market Rises

Share Market Rises : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की शुरुआत उछाल के साथ हुई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन में ओपन हुए हैं.

Share Market Rises : शेयर बाजार में आज दूसरे दिन की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने अच्छी शुरुआत की है. एक ओर जहां BSE के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने 80,500 के पार ओपन हुआ, तो वहीं NSE का निफ्टी के 50 वाले शेयरों ने अपने पिछले बंद के मुकाबले उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत करता नजर आया. काफी दिनों से गिरावट का सामना कर रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में ओपनिंग के साथ ही जोरदार रफ्तार के साथ हुई है.

सेंसक्स-निफ्टी में तेजी

BSE के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,364.49 के तुलना में 80,520.09 के लेवल पर खुला और वहीं NSE का निफ्टी के 50 वाले शेयरों ने अपने पिछले बंद 24,625.05 के मुकाबले मामूली उछाल के साथ 24,653 के साथ कारोबार की शुरुआत करता नजर आया. काफी दिनों से गिरावट का सामना कर रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में ओपनिंग के साथ ही जोरदार रफ्तार के साथ हुई है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ के बीच बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा-24,550 के करीब निफ्टी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर जागे

शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही कई दिनों से गिरावट में जूझ रहे मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के शेयरों में बाजार खुलते ही उछाल आई है. अंबानी स्टॉक 2.05 फीसदी की रफ्तार के साथ 1381 रुपये पर कारोबार करते दिखा. शेयर में लौटी उछाल के चलते रिलायंस का मार्केट कैपिटल एक बार फिर से 19 लाख करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है. इसे साथ ही लार्जकैप कंपनियों में शामिल एटरनल शेयर में 1.74 फीसदी, NTPC के शेयरों में 1.36 प्रतिशत, पावर ग्रिड शेयर में 1.35%, HUL के शेयरों में 1.20 फीसदी की रफ्तार के साथ कारोबार कर रही है.

इन शेयरों पर निवेशकों की नजर

लार्जकैप स्टॉक्स के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों के शेयरों यानी सन टीवी के शेयर में 6.54 फीसदी , फोनिक्स के शेयर में 4.47 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयरों में 2.18 प्रतिशत और ओलेक्ट्रा के शेयर में 2.10% की उछाल आई है.

यह भी पढ़ें: गोल्ड और सिल्वर पर दिखा ट्रंप के टैरिफ का असर, गोल्ड 1,04,000 के पार; चांदी भी चमकी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?