PhysicsWallah IPO: भारत की बड़ी एडटेक कंपनी का फिजिक्सवाला का आईपीओ दूसरे दिन भी धीमी चाल ही चलता रहा. आप भी जानें पूरा हाल.
12 November, 2025
PhysicsWallah IPO: आखिरकार वो टाइम आ ही गया जब एडटेक फर्म फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने पब्लिक के लिए आईपीओ की बोली खोल दी है. हालांकि, मार्केट ने उतनी जल्दी ग्रेड नहीं लगाई जितने की उम्मीद थी. दरअसल, फिजिक्सवाला का IPO सिर्फ 3,480 करोड़ रुपये का है. दूसरे दिन मार्केट बंद होने तक इसका सब्सक्रिप्शन सिर्फ 13% ही दर्ज हुआ. वहीं, कंपनी ने हर शेयर की प्राइज़ रेंज 103 से 109 रुपये तय की है. इसके अलावा IPO की टेस्टिंग खत्म होने की डेट 13 नवंबर है और इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी.
कंपनी का ऑफर
इस IPO में फ्रेश इशू रुपये 3,100 करोड़ का और OFS (ऑफर फॉर सेल) 380 करोड़ रुपये का है. प्रमोटर्स ने लगभग 190 रुपये प्रति शेयर बेचने का ऑप्शन रखा है. दूसरी तरफ, रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी ने उम्मीद से ज़्यादा इस IPO में हिस्सा लिया. वहीं, बड़े इन्वेस्टर्स (NIIs) और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) में इस IPO को लेकर ज्यादा एक्साइटमेंट नजर नहीं आई.
यह भी पढ़ेंः तेजी के साथ बाजार ने की शुरुआत, हरे निशान पर कारोबार करते दिखा इंडेक्स; ग्लोबल मार्केट का ये है हाल
क्यों हुई धीरे शुरुआत?
उम्मीद थी कि फिजिक्सवाला जैसी तगड़ी ब्रांड वाली एडटेक कंपनी को शेयर मार्केट में तेज़ रिस्पॉन्स मिलेगा. हालांकि, यहां इन्वेस्टर्स ने समझदारी दिखाई. इसके पीछे 2-4 कारण हो सकते हैं. बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स की टालमटोल, मार्केट में एडटेक स्टॉक्स की जांच-परख, या फिर इस कीमत पर क्या रिटर्न मिलेगा? ये सवाल एनालिस्ट्स का मानना है कि फिजिक्सवाला कंपनी ने तेजी से ग्रोथ दिखाई है. लेकिन अभी तक कंपनी का प्रॉफिट दिखाना बाकी है, इसलिए इन्वेस्टर्स ने सोच-समझ कर कदम रखा है.
आगे का रास्ता
IPO बंद होने तक आखिरी दिन का सब्सक्रिप्शन सबसे खास होगा. यहीं से अंदाज़ा लग जाएगा कि इन्वेस्टर्स फिजिक्सवाला में अपना पैसा लगाएंगे, या पहले इसकी ग्रोथ और प्रोफिट की जांच-पड़ताल करेंगे. अब सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद फिजिक्सवाला के शेयर की शुरुआत कैसी होगी, क्योंकि अगर लिस्टिंग-गेन कम हुआ, तो ये इस बात की तरफ इशारा होगा कि मार्केट ने कंपनी के शेयर के प्राइज़ को ज्यादा मान लिया है.
ध्यान देने वाली बातें
अगर आप भी इन्वेस्टर हैं, तो कुछ बातें ध्यान में जरूर रखें. सबसे जरूरी, IPO की कीमत और वैल्यूएशन 109 पर कंपनी की एस्टीमेट वैल्यूएशन 31,500 करोड़ रुपये से ऊपर था. इसके अलावा बिजनेस -मॉडल और एस्पेंशन प्लॉन्स पर भी ध्यान दें, क्योंकि फिजिक्सवाला सिर्फ ऑनलाइन कोर्स नहीं देती, बल्कि ऑफलाइन-हाइब्रिड सेंटर भी खोलेगी. कुल मिलाकर फिजिक्सवाला के इस IPO पर लोगों का ध्यान था. यही वजह है कि बड़ी लिस्टिंग की उम्मीद भी थी. हालाकि, मार्केट में इसका हल्ला कम रहा. दूसरे दिन सिर्फ 13% तक की बुकिंग से ये साफ हो चुका है कि लोगों में इसका क्रेज तो है, पर तेज नहीं.
यह भी पढ़ेंः Market Highlight : शेयर मार्केट में भारी गिरावट, लाल निशान के साथ शुरुआत; निवेशकों की चिंता बढ़ी
