Share Market Today’s Latest Update : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब रही है. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ ओपन हुए हैं.
Share Market Today’s Latest Update : आज यानी की हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब हुई है. इस दौरान दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ ओपन हुआ है. इस दौरान 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 160 की गिरावट के साथ 83,150 अंक तो वहीं, NSE का निफ्टी 50 75 अंक की गिरावट के साथ 25,433 पर ओपन हुआ.इसके कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 621 अंक फिसलकर 82,689 पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी में भी गिरावट आई है. 180 अंक की गिरावट के साथ ये 25,328 पर ट्रेड कर रहा था.
इन स्टॉक्स में आई बढ़त
जिन शेयरों में बढ़त देखी जा रही है उनमें सनफॉर्मा, इटरनल, ITC, बजाज फाइंनेस, ICICI बैंक के शेयर शामिल हैं. वहीं, जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और TCS का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate : फीकी पड़ी गोल्ड की चमक, देव दीपावली के मौके पर जानें क्या है आपके शहर में सोने…
गुरुवार के दिन कैसी थी बाजार की हालात
गुरुवार यानी कि 6 नवंबर के दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. सेंसेक्स 148.14 अंक की गिरावट के साथ 83,311.01 अंक तो वहीं, निफ्टी 50 87.95 अंक की फिसलन के साथ 25,509.70 पर ट्रेड करते हुए कारोबारी दिन की समाप्ति की थी.
इन शेयरों का ऐसा था हाल
गुरुवार के दिन एशियन पेंट, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और मारुति टॉप गेनर में दिखाई दे रहे थे. वहीं, टॉप लूजर की बात करें तो इनमें पावरग्रिड, इटरनल, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक और एनटीपीसी रहे थे. निफ्टी स्मॉलकैप, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी 100 और निफ्टी एफएमसीजी लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिन की समाप्ति की थी.
यह भी पढ़ें: तेजी के साथ बाजार ने की शुरुआत, हरे निशान पर कारोबार करते दिखा इंडेक्स; ग्लोबल मार्केट का ये है हाल
