PM Modi On GST : GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इस दौरान 5 और 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद से कई सामानों को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
PM Modi On GST : GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. सरकार ने दीपावली से पहले जनता को बड़ी सौगात दी है. इनका सीधा असर आम लोगों से लेकर कारोबारियों पर देखने को मिल रहा है, इस दौरान उन्हें राहत मिली है. बैठक में फैसला लिया गया कि 5 और 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब को मंजूरी मिल गई है. यानी कि 12 और 28 फीसदी स्लैब को खत्म कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे और दवाओं को टैक्स से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है. जिन चीजों के दाम में गिरावट आई है उनमें रोटी, पनीर और दूध समेत कई चीजें हैं जिन्हें GST फ्री कर दिया गया है.
वित्त मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद इसे लेकर जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि रोजाना जरूरत के सामानों के साथ दवाओं और शिक्षा से जुड़े सामान को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. हालांकि, कई ऐसी भी चीजें है जिनपर GST घटा दी गई है. ट्रैक्टर के कुछ पार्ट्स पर GST को 18 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसपर पहले 12 फासदी टैक्स लगता था, लेकिन अब 5 प्रतिशत ही लगेगा.
खाने के इन सामानों पर नहीं लगेगी GST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि खाने के जिन सामानों पर पहले 5 से 18 प्रतिशत तक की GST लगती थी, उसे खत्म कर दिया गया है. इनमें रेडी टू ईट रोटी, रेडी टू ईट पराठा, सभी प्रकार के ब्रेड, पिज्जा
पनीर, यूएचटी दूध और छेना शामिल है. यहां पर बता दें कि दूध की बोतलें, किचन के बर्तन,टूथ पाउडर, छाते, साइकिल, बांस के फर्नीचर और कंघी जैसे सामानों पर टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तक कर दिया गया है.
शिक्षा से जुड़े सामानों पर नहीं लगेगा टैक्स
सरकार ने छात्रों को भी राहत दी है. शिक्षा से जुड़े सामान को भी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. पेंसिल, रबर और कटर समेत कई ऐसी चीजें हैं जो GST के दायरे से बाहर हैं. इनमें पेंसिल, रबर, कटर, नोटबुक, ग्लोब, मानचित्र, प्रैक्टिस बुक और ग्राफ बुक जैसी चीजें शामिल हैं.
दवाओं और हेल्थ इंश्योरेंस में भी हुए बदलाव
केंद्र सरकार के इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने कई दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं हेल्थ-लाइफ पॉलिसी को भी GST के दायरे से बाहर कर दिया है. GST काउंसिल की बैठक में 33 जीवन रक्षक दवाओं GST खत्म कर दी गई है. पहले इन पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था.

यह भी पढ़ें: GST Update : GST काउंसिल की बैठक आज से शुरू, कई चीजे हो सकती हैं सस्ती; हो सकते हैं बड़े…
पीएम मोदी ने इस फैसले को बताया ऐतिहासिक
इस फैसले के बाद से पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है. उन्होंने लिखा कि आने वाले जेनरेशन के लिए GST सुधार आम आदमी की जिंदगी को आसान बनाएंगे और अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दौरान मैंने GST में अगली पीढ़ी के लिए सुधार लाने की बात कही थी.
पोस्ट भी किया गया शेयर
सरकार की ओर से GST स्लैब को लेकर एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. इस पोस्टर में बताया गया है कि किन चीजों पर कितना GST लगेगा. इस पोस्टर पर पीएम मोदी का देश के लिए एक संदेश भी है. इसपर कहा गया कि GST सुधारों की अगली पीढ़ी इस दीपावाली हर भारतीय के लिए एक तोहफा है.
यह भी पढ़ें: Immigration Rules: सरकार का अल्पसंख्यकों के लिए बड़ा फैसला, भारत में रहने की मिली इजाजत
