Rules Change From 1 July: इन सभी बदलाव के साथ आम आदमी को भी अपनी आदतें और योजनाएं बदलनी होंगी, चाहे वो टिकट बुकिंग हो या कार्ड से खर्च.
Rules Change From 1 July: 1 जुलाई 2025 से देशभर में कुछ अहम वित्तीय और नागरिक सेवाओं से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर सीधा आम लोगों और व्यवसायों की रोजमर्रा की प्रक्रियाओं पर पड़ेगा. चाहे आप ऑनलाइन पेमेंट करते हों, ट्रेन में यात्रा करते हों या क्रेडिट कार्ड से बिल भरते हों, अब इन सभी में कुछ नई शर्तें जुड़ जाएंगी. आइए जानिए क्या-क्या बदलने जा रहा है.
UPI पेमेंट में चार्जबैक सिस्टम होगा तेज
अब बैंकों को UPI चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट होने पर दोबारा NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बैंक खुद सही पाए गए क्लेम्स को दोबारा प्रोसेस कर सकेंगे. इससे ग्राहकों को विवाद का समाधान पहले से ज्यादा तेज़ और पारदर्शी मिलेगा.
नया PAN कार्ड बनवाने के लिए अब आधार अनिवार्य
अब से कोई भी व्यक्ति अगर पैन कार्ड बनवाना चाहता है, तो उसे आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. पहले यह विकल्प में होता था, लेकिन CBDT ने 1 जुलाई से इसे जरूरी बना दिया है. इस कदम का मकसद फर्जी दस्तावेजों और टैक्स धोखाधड़ी को रोकना है.
Tatkal टिकट बुकिंग में OTP और आधार की होगी जरूरत
ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए Tatkal टिकट बुकिंग अब पहले से ज्यादा सख्त हो गई है.
• 1 जुलाई से Tatkal टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा.
• 15 जुलाई से OTP के बिना टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा.
• अधिकृत टिकट एजेंट अब बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे (AC के लिए 10-10:30 और नॉन-AC के लिए 11-11:30).
GST रिटर्न में बदलाव, पुराने रिटर्न नहीं होंगे स्वीकार
GSTN ने साफ किया है कि अब GSTR-3B फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकेगा. साथ ही, कोई भी करदाता तीन साल पुराना रिटर्न फाइल नहीं कर सकेगा. ये नियम GSTR-1 से लेकर GSTR-9 तक के कई फॉर्म्स पर लागू होंगे. इसका मकसद है समय पर टैक्स भरने की आदत को बढ़ावा देना.
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इन बदलावों पर ध्यान देना जरूरी है:
• ₹10,000 से ज्यादा खर्च पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा.
• ऑनलाइन गेमिंग, फ्यूल, एजुकेशन, रेंट पेमेंट और यूटिलिटी बिल्स पर अलग-अलग लिमिट के बाद 1% शुल्क लगेगा.
• स्किल-बेस्ड गेमिंग पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा.
• बीमा प्रीमियम पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स की सीमा तय कर दी गई है.
• सभी चार्जेस की अधिकतम सीमा ₹4,999 प्रति माह रहेगी.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की नई T20 लीग से हिलेगा क्रिकेट जगत! भारत-इंग्लैंड ने दिखाई नाराजगी; जानें पूरी वजह