Char Dham Yatra: बिगड़ते मौसम के चलते यात्रा मार्ग में कई जगह पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं. प्रशासन ने यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी है.
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ी खबर है. इस पवित्र यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोकने का प्रशासन की तरफ से आदेश दिया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यात्रा मार्ग में भारी बारिश का अलर्ट है. जिससे हादसे होने का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा लैंडस्लाइड का भी खतरा बारिश के मौसम में बढ़ जाता है.
बढ़ रहा लैंडस्लाइड का खतरा
गौर करने वाली बात है कि बिगड़ते मौसम के चलते यात्रा मार्ग में कई जगह पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं. प्रशासन ने यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई हिस्सों में 24-48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की तरफ जाने वाले रास्तों पर लगातार लैंडस्लाइड और सड़क जाम की घटनाएं होती रहती हैं.
किन हिस्सों में रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड के की हिस्सों जैसे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही NDRF और SDRF की टीम को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है. कई टीमें पहाड़ी रास्तों पर तैनात भी की गई हैं. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी यात्री किसी मुसीबत में ना फंसे. वहीं यात्रा 24 घंटे के लिए रोके जाने के बाद यात्री फंसे हुए हैं, उन्हें भी प्रशासन की तरफ से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें..उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फटने से भारी तबाही, 17 मजदूर लापता, गायब लोगों की तलाश जारी