Dollar-Rupee: रुपये की मजबूती एक अस्थायी राहत हो सकती है, क्योंकि वैश्विक दबाव, खासकर अमेरिकी टैरिफ और कच्चे तेल की कीमतें, इसकी स्थिरता को चुनौती दे सकते हैं.
Dollar-Rupee: भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 87.73 पर पहुंचा. एक दिन पहले ही यह ऐतिहासिक गिरावट के साथ 87.88 पर बंद हुआ था. इस तेजी के पीछे कई आर्थिक और वैश्विक संकेतकों की भूमिका रही, वहीं कुछ दबाव भी ऐसे हैं जो इसकी मजबूती को सीमित कर सकते हैं. अब निगाहें RBI की नीति पर टिकी हैं, जो रुपये की दिशा तय करने में निर्णायक साबित हो सकती है.
RBI की बैठक से पहले बाजार में उत्साह
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. इससे पहले निवेशकों में उम्मीद का माहौल बना हुआ है कि ब्याज दरों को लेकर कोई राहतभरा ऐलान हो सकता है, जिससे रुपया को समर्थन मिला है.
कमज़ोर हुआ डॉलर इंडेक्स, मिला फायदा
डॉलर इंडेक्स, जो डॉलर की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले ताकत को दर्शाता है, 0.07% की गिरावट के साथ 98.71 पर आ गया. यह गिरावट रुपया समेत अन्य करेंसीज के लिए सहायक साबित हुई. डॉलर की कमजोरी का एक कारण अमेरिका द्वारा प्रस्तावित आयात शुल्क और वैश्विक अनिश्चितता भी है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.62% की बढ़त (68.06 डॉलर प्रति बैरल) दर्ज की गई है, जो भारत जैसे आयात-निर्भर देशों के लिए चिंता का विषय है. इससे व्यापार घाटा बढ़ सकता है और रुपये पर दबाव बन सकता है.
ट्रंप के टैरिफ की धमकी और रूस से तेल खरीद पर संकट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से कच्चा तेल खरीदने पर आयात शुल्क लगाने की धमकी दी है. यह टकराव अगर जारी रहता है तो रुपये पर और दबाव आ सकता है. फिनरेक्स ट्रेज़री एडवायज़र्स के अनिल भंसाली के अनुसार, “अगर समाधान नहीं निकला तो यह संकट गहरा सकता है और आरबीआई को 88 के स्तर की रक्षा करनी पड़ सकती है.”
FII निवेश और शेयर बाजार की चाल
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को भारतीय बाजार से ₹22.48 करोड़ की निकासी की, जिससे रुपया और अधिक मजबूती नहीं पकड़ पाया. हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखा गया, सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 80,823 पर और निफ्टी 24,668 पर पहुंचा.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बरपा कहर, धराली गांव पर बरसा मौत का सैलाब, शिव मंदिर जमींदोज, रेस्क्यू जारी
