Sensex Today: भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव का असर शेयर बाजार पर भी हो रहा था. लेकिन अब सीजफायर के बाद शेयर बाजार में खुशियां लौट आई हैं. कहा जा रहा है की जैसे जैसे सीमा पर तनाव काम होगा वैसे-वैसे बाजार में और उछाल देखा जा सकता है.
Sensex Today: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा और सीमा पर तनाव कम होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. वैश्विक बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले, खासकर अमेरिका-चीन के व्यापारिक समझौते ने निवेशकों के भरोसे को मजबूत किया. विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह रुझान जारी रहा तो बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है. इस बार की खुशियों की बात करें तो सेंसेक्स ने 1660 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार पकड़ी, वहीं निफ्टी 24,500 के पार कारोबार करता दिखाई गया है. यह खुशखबरी कई महीनो बाद शेयर बाजार से आई है. अब देखना यह होगा की खुशी कितने दिन बरकरार रहती है.
सीजफायर का बाजार पर दिखा सीधा असर
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद सोमवार को शेयर बाजार में उम्मीद से ज्यादा उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स ने 1660 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार पकड़ी, वहीं निफ्टी 24,500 के पार कारोबार करता दिखा. निवेशकों में विश्वास लौटा और रक्षा, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई. विश्लेषकों का मानना है कि राजनीतिक स्थिरता से बाजार में नई ऊर्जा आई है. कई महीनो बाद शेयर बाजार मे ये चमक आई है.
वैश्विक संकेतों ने भी बढ़ाया भरोसा

भारत में शेयर बाजार की तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों का भी बड़ा योगदान रहा. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक समझौते की घोषणा से वैश्विक बाजारों में तेजी आई. डाउ जोन्स और एशियाई बाजारों जैसे निक्केई, कोस्पी और ASX 200 में उछाल ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। गिफ्ट निफ्टी में सुबह की बढ़त ने ही मजबूत शुरुआत का इशारा दे दिया था.
निवेशकों की नजर अब तिमाही नतीजों पर
अब निवेशकों की नजर घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है. इस सप्ताह वॉलमार्ट, अलीबाबा जैसी दिग्गज कंपनियों के परिणाम आने हैं और अमेरिका के महंगाई आंकड़े भी जारी होंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर तनाव कम रहा और तिमाही नतीजे बेहतर रहे, तो बाजार में और तेजी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: India-Pak: भारत से बदला लेने के चक्कर में कंगाल हुआ पाकिस्तान, हुआ इतने करोड़ का घाटा!
