Home Latest News & Updates India-Pak War: सीजफायर के बाद LOC पर थमी गोलियों की गूंज, सेना बोली- हालात अब काबू में

India-Pak War: सीजफायर के बाद LOC पर थमी गोलियों की गूंज, सेना बोली- हालात अब काबू में

by Jiya Kaushik
0 comment
India-Pak War: भारत पाक के बीच सीजफायर के बाद अब LOC पर शांति देखने को मिली. सेना ने दी जानकारी के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं. वहीं दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच अहम बातचीत होनी है, जिस पर वैश्विक नजरें टिकी हैं.

India-Pak War: भारत पाक के बीच सीजफायर के बाद अब LOC पर शांति देखने को मिली. सेना ने दी जानकारी के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं. वहीं दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच अहम बातचीत होनी है, जिस पर वैश्विक नजरें टिकी हैं.

India-Pak War: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर में बीती रात पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. 19 दिनों के तनाव के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब न फायरिंग हुई, न ही किसी घुसपैठ की खबर सामने आई. सेना ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और दोनों ओर से कोई नई घटना नहीं हुई. आज दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच अहम बातचीत होनी है, जिस पर वैश्विक नजरें टिकी हैं.

सीजफायर के बाद पहली शांत रात

22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर और एलओसी के आसपास का माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा. हर दिन गोलीबारी, ड्रोन गतिविधियों और घुसपैठ की कोशिशों ने हालात को गंभीर बना दिया था. लेकिन 10 मई को भारत और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर की घोषणा के बाद बीती रात 11-12 मई को किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई. भारतीय सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि 19 दिनों बाद ऐसा पहली बार जब LOC पर चैन की सांस ली गयी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुआ संघर्ष

भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने कई बार भारत में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हर बार भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस बढ़ते संघर्ष को देखते हुए 10 मई को दोनों देशों ने एक साथ सीजफायर की घोषणा की.

आज होगी DGMO स्तर की अहम बातचीत

सीजफायर की घोषणा के बाद दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत तय की गई थी, जो आज (12 मई) होने वाली है. 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष को फोन कर शांति की अपील की थी, जिसके बाद यह पहल शुरू हुई. अब दुनिया की नजरें इस बातचीत पर टिकी हैं कि क्या यह लंबे समय तक शांति बनाए रखने में कारगर होगी या फिर सिर्फ अस्थायी राहत साबित होगी.

यह भी पढ़ें: Ind-Pak: सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान शक के घेरे में, क्या हरकतों से बाज आएगा आतंकिदेश?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?