Share Market Latest Highlight : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ खुलें.
Share Market Latest Highlight : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत फिसलन के साथ हुई है. दोनों ही प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए. इस दौरान BSE सेंसेक्स इंडेक्स 103.61 अंक की गिरवट के साथ 83,835.10 पर कारोबारी दिन की शुरुआत की. वहीं NSE निफ्टी 50 भी 25.25 अंक की फिसलन के साथ 25,696.85 पर लाल निशान के साथ ट्रेड करते हुए ओपन हुआ था. इस दौरान केवल BSE बॉस्केट से केवल 3 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे.
BSE के इन स्टॉक्स में गेन
महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआईएन, टीएमपीवी
BSE के इन स्टॉक्स में गिरावट
मारुति, इटरनल, टाइटन, आईटीसी, एनटीपीसी
यह भी पढ़ें: इन बदलावों के साथ शुरू हुआ नवंबर का महीना, लागू हुए नए रूल्स; आपकी जेब पर सीधा असर
शुक्रवार को ऐसा था बाजार?
वहीं, हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी कि शुक्रवार 31 अक्टूबर को भारतीय शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट का मंजर देखने को मिला था और दोनों ही प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. इस दौरान सेंसेक्स 465.75 अंक की गिरावट के साथ 83,938.71 अंक तो वहीं, निफ्टी 50 155.75 अंक लुढ़कर 25,722.10 पर ट्रेड करते हुए क्लोज हुआ था.
पिछले हफ्ते इन स्टॉक्स में थी तेजी
वहीं, शुक्रवार के दिन BSE बास्केट से TCS, ITC, SBIN टॉप गेनर में शुमार थे. वहीं, टॉप लूजर की बात करें तो इनमें इटरनल, एनटीपीसी, कोटक बैंक, ICICI बैंक और पावरग्रिड रहे थे. निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी स्मॉलकैप, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी 100 और निफ्टी ऑटो लाल निशान के साथ क्लोज हुए.
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच इन किन-किन जगहों पर कर सकते हैं निवेश? जानें इसकी पूरी डिटेल
