Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में एक तेज रफ्तार ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
3 November, 2025
Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सोमवार को चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं आठ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सोमवार को इस जिले में बजरी से लदे एक टिपर लॉरी और एक सार्वजनिक परिवहन बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.
आमने-सामने हुई भिड़ंत
तेज रफ्तार ट्रेक गलत साइड से आकर यात्री बस के सामने से टकरा गया. ट्रक बजरी से भरा हुआ था, जिससे सारी बजरी बस पर लद गई. कई यात्री सीटों में दब गए. बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि, कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस बल और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
‘तेज रफ्तार थे दोंनों वाहन’
यात्रियों का आरोप है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और आमने सामने आने पर नियंत्रण खो बैठे. पुलिस का मानना है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना और लापरवाही हो सकता है. हादसे के बाद चेवेल्ला मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. क्रेन और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए तुरंत हैदराबाद लाने का आदेश दिया है. उन्होंने घटनास्थल पर एम्बुलेंस, डॉक्टरों और चिकित्सा टीमों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय करने और घायलों को उच्च गुणवत्ता का इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के फलौदी में भीषण सड़का हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसा टेम्पो ट्रैवलर, 15 लोगों की मौत
