Share Market Latest News : शेयर बाजार का रुख रोजाना बदलता जा रहा है. लेकिन आज मार्केट ने जोरदार शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखी गई है.
Share Market Latest News : भारतीय शेयर बाजार में लगातार कई दिनों से उछाल देखी जा रही है. हालांकि, इसके पहले मार्केट में लगातार इसका रुख उतरता-चढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं, आज की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई है. एक तरह जहां सेंसेक्स 362 अंकों की उछाल के साथ 82,220 पर खुला तो निफ्टी भी पीछे नहीं रही है. यह भी 91 अंकों की बढ़त के साथ 25,142 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया है.
इन शेयरों ने हासिल की बढ़त
बता दें कि शुरुआती कारोबार में बाजार का पॉजिटिव रुख दिखाई दिया है. इस दौरान सेंसेक्स 362 अंक के उछाल के साथ 82,220 पर ओपन हुआ. वहीं, निफ्टी 91 अंकों की उछाल के साथ 25,142 के स्तर पर हुई. इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, TCS और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल आई है. हालांकि, इस दौरान टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और इटर्नल जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Share Market Latest Update : सुस्त हुई बाजार की शुरुआत, फिर मार्केट ने लगाई छलांग; निवेशकों के फिर खिले चेहरे
क्या है बाजार में बढ़त का कारण
एक्सपर्ट्स की माने तो बाजार में अच्छी शुरुआत के पीछे कई वजह है जैसे कि सरकार की ओर से GST स्ट्रक्चर में सुधार करना, भारत की क्रेडिट रेटिंग में हालिया सुधार. इसकी वजह से शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ता दिखाई दे रहा है.
वैश्विक बाजार में ऐसे हैं हालात
वहीं, आज के दिन एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस समय निवेशकों की नजर S&P 500 इंडेक्स के शेयरों में हो रही लगातार गिरावट में है. वहीं, दूसरी ओर जापान का निक्केई 225 में भी 0.3 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया का कोस्पी ने लगभग 1 परसेंट की बढ़त हासिल की.
यह भी पढ़ें: Share Market: धीमी हुई मार्केट की रफ्तार, फिसला सेंसेक्स और निफ्टी; वैश्विक बाजार में दिखा मिला- जुला रुख
