Delhi Weather Update : अगस्त का महीना खत्म होने वाला है लेकिन अब भी बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. अभी भी कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है.
Delhi Weather Update : देश के कई राज्यों में लोग अब भी भारी बारिश से परेशान हैं. लगातार बिगड़ते हालात की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश के चलते लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हर जगह जलभराव जैसी हालात देखी जा रही है. वहीं, दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश का सितम जारी है. लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसान अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
कैसा रहने वाला है मौसम?
मौसम विभाग की माने तो मौसम की द्रोणिका सक्रिय है और अपनी सामान्य हालात से वह दक्षिण की ओर चला जा रहा है. विभाग की माने तो 21 अगस्त से यह उत्तर की तरफ प्रस्थान करने वाला है. इसकी वजह से कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में गर्मी से हालत खराब हो गई है. लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है. लगातार हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. कल यानी बुधवार को लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा था. लेकिन अगर आज की बात करें तो मौसम विभाग ने कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. यह सिलसिला अगले 7 दिनों तक देखने को मिल सकता है.
यूपी में कौसा है मौसम का हाल
यूपी के कई जिलों में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं, आज भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, पूर्वी यूपी में लोगों को बारिश का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. IMD की माने तो 22 से लेकर 25 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 23-26 अगस्त के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : कयामत बन बसर रहे बादल, इन जगहों की हालत हुई खराब; मुश्किल में फंसे लोग
मुंबई को नहीं है राहत
आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिस की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, अभी तक मुंबई की हालत नहीं नहीं लेकिन आज कुछ हिस्सों में धूप खिली हुई है.
यहां पर हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले 7 दिनों के लिए छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसका असर पहाड़ी इलाकों पर भी दिखाई देने वाला है. IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट; हो सकती है हल्की बारिश
