Share Market Latest News: शेयर बाजार में आज की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. इस दौरान निवेशकों के चेहरों पर मायुसी दिखाई दी है.
Share Market Latest News: आज शेयर बाजार की शुरुआत के साथ अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ का भी असर देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां BSE के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ ओपन और खुलते ही यह
657 अंकों की फिसलन के साथ 80,124 पर कारोबार करता दिखाई दिया. निफ्टी भी पिछले बंद के मुकाबले 200 अंकों के गिरावट के साथ ट्रेड करते नजर आया. मार्केट में गिरावट के साथ आईटी-टेक कंपनियों के साथ ही बैंकिंग स्टॉक्स में भी फिसलन देखी गई है.
खुलते ही धड़ाम हुआ मार्केट
यहां पर बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया गया 50 प्रतिशत का टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया. हालांकि, इस दौरान गणेश चतुर्थी के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद था. लेकिन जब आज जब शेयर बाजार खुले तो दोनों इंडेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,786.54 की तुलना में गिरकर 80,754 पर खुला और फिर कुछ समय बाद ही यह 657.33 अंक की गिरावट के साथ 80,124 पर व्यापार करते दिखा. यहीं, हाल निफ्टी का भी दिखाई दिया. अपने पिछले बंद 24,712.05 की तुलना में गिरकर 24,695.80 पर खुला और फिर 200 अंकों की फिसलन के बाद 24,512 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें: आज बाजार में भाग रहे हैं IT कंपनियों के शेयर्स, Infosys से लेकर TCS ने पकड़ी रफ्तार
लाल निशान पर खुले 1458 शेयर्स
शेयर बाजार की शुरुआत होने पर करीब 1458 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ शुकुआत की है. अपने पिछले बंद के मुकाबले यह लाल निशान के साथ ओपन हुए हैं. इसके साथ ही 1023 कंपनियों के स्टॉक्स ने ग्रीन जोन के साथ शुरुआत की है. इसके अलावा 195 शेयर ऐसे रहे जिनकी ओपनिंग फ्लैट रही. शुरुआती कारोबार में श्रीराम फाइनेंस, ICICI, HCL टेक, जियो फाइनेंस, NTPCऔर HDFC बैंक के साथ ही इंफोसिस का शेयर में तेजी से गिरावट आई है. हालांकि, इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स और टाइटन जैसे शेयर्स ने ग्रीन जोन के साथ अपनी शुरुआत की है.
सबसे ज्यादा इन शेयरों में गिरावट
बाजार की खराब स्टार्ट के बीच जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है उनमें HCL टेक शेयर में 2.30%, सनफार्मा के शेयरों में 1.40 प्रतिशत, पावरग्रिड शेयरों में 1.50 फीसदी, TCS शेयरों में 1.30% और HDFC बैंक के शेयरों में 1.25 फीसदी गिरकर कारोबार करते दिखें. इसके साथ ही इनमें मिडकैप कंपनियों के शेयर्स भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Market Falls: लाल दिखा बाजार का रंग, उछाल के बाद मार्केट में गिरावट; निफ्टी के इन शेयर्स में बढ़त
