Share Market Falls : लगातार शेयर बाजार में उछाल के बाद आज इसकी शुरुआत लाल रंग के साथ हुई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ ओपन हुए.
Share Market Falls : भारतीय शेयर बाजार में आज की शुरुआत लाल रंग के साथ हुई है. पिछले कुछ दिनों से मार्केट की शुरुआत हरे निशान के साथ हो रही थी लेकिन आज इसका उल्टा नतीजा दिखाई दिया है. इस दौरान BSE सेंसेक्स 290 अंक के साथ गिरकर 81,709 पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 93 अंक के गिरावट के साथ 24,990 पर ट्रेड करता नजर आया. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 100 में 0.24 परसेंट की फिसलन आई है. इतना ही नहीं सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक में -0.45 फीसदी, निफ्टी आईटी में -0.27 प्रतिशत के निचले स्तर पर रहे.
इस शेयर्स में बढ़त
वहीं, इस दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को का नाम सबसे ऊपर रहा है. लेकिन SBI लाइफ इंश्योरेंस में सबसे ज्यादा 1.24 परसेंट की गिरावट आई है. इसके बाद एशियन पेंट्स, HCL टेक, ICICI बैंक और ग्रासिम रहे हैं.
वैश्विक बाजारों पर भी निवेशकों की नजरे
इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. वहीं, गुरुवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान पर क्लोज हुए. डाव जोंस में 0.34 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि नैस्डैक में 0.34 परसेंट और s&p 500 में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Share Market Latest Update : सुस्त हुई बाजार की शुरुआत, फिर मार्केट ने लगाई छलांग; निवेशकों के फिर खिले चेहरे
दूसरी ओर चीन का शंघाई में 0.63 फीसदी और शेन्जेन इंडेक्स में 1.24 परसेंट की बढ़त हासिल की है. जापान का निक्केई में 0.01 प्रतिशत की बढ़त हुई है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.27 परसेंट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77 परसेंट की रफ्तार से आगे बढ़ा.
कल ऐसा था बाजार का हाल
वहीं, कल यानी 21 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखी गई है. वहीं, कल इसकी शुरुआत हरे निशान के साथ हुई थी. एक तरह जहां सेंसेक्स 362 अंकों की उछाल के साथ 82,220 पर खुला तो निफ्टी भी पीछे नहीं रही है. यह भी 91 अंकों की बढ़त के साथ 25,142 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें: Share Market: गुलजार हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने मारी छलांग; क्या है बढ़त का राज?
