jjwal Nikam Biopic: फिल्म मेकर दिनेश विजान और एक्टर राजकुमार राव एक साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने की तैयारी में हैं. जल्द ही दोनों ‘उज्ज्वल निकम’ की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे.
28 August, 2025
Ujjwal Nikam Biopic: बॉलीवुड का फिल्मी कैलेंडर एक बार फिर आपको एंटरटेन करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर दिनेश विजान और एक्टर राजकुमार राव अब मिलकर ‘उज्ज्वल निकम’ की बायोपिक लाने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी भारत के सबसे पॉपुलर और बेखौफ वकीलों में गिने जाने वाले उज्ज्वल निकम की लाइफ और उनके हाई-प्रोफाइल केसों पर बेस्ड होगी. राजकुमार राव के साथ लीड में होंगी वामिका गब्बी. दोनों की जोड़ी फिल्म भूल चुक माफ में फैन्स को काफी पसंद आई थी.

अक्टूबर से फ्लोर पर जाएगी
‘उज्ज्वल निकम’ की इस बायोपिक को अविनाश अरुण डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इससे पहले सितंबर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी कई राउंड्स की एक्टिंग वर्कशॉप्स में हिस्सा लेंगे, ताकि वो अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह ढल सकें. खबर है कि दोनों का लुक भी इस फिल्म के लिए काफी बदला जाएगा ताकि कैरेक्टर्स में और ज्यादा ऑथेंटिसिटी लाई जा सके.
निकम का जज्बा
बायोपिक में उज्ज्वल निकम की ज़िंदगी के वो पन्ने खोले जाएंगे, जिन्होंने उन्हें भारत के सबसे पॉपुलर वकीलों की लिस्ट में खड़ा किया. दिनेश विजान की इस फिल्म में 1993 बॉम्बे ब्लास्ट केस और 2008 मुंबई ट्रेन अटैक जैसे हाई-प्रोफाइल केसों की झलक देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है कि ये फिल्म सिर्फ एक इंसान की कहानी नहीं बल्कि जस्टिस और ब्रेवरी की गवाह भी बनेगी.

राजकुमार और दिनेश का कॉम्बो
दिनेश विजान और राजकुमार राव की जोड़ी इससे पहले भी कई यादगार फिल्में दे चुकी है. इस लिस्ट में ‘मेड इन चाइना’, ‘राबता’, ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’ और ‘भूल चुक माफ’ का नाम शामिल है. अब दिनेश के साथ ‘उज्ज्वल निकम’ के किरदार में ये उनकी छठवीं फिल्म होगी. दोनों जब भी एक साथ काम करते हैं, तो लोगों को कुछ हटके और दमदार कंटेंट देखने को मिलता है. यही वजह है कि ‘उज्ज्वल निकम’ की बायोपिक से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.
सितारों की बिज़ी लाइनअप
दिनेश विजान अपनी आने वाली फिल्मों जैसे ‘परम सुंदरी’, ‘थामा’ और ‘कॉकटेल 2’ में बिजी हैं. दूसरी तरफ राजकुमार राव के पास कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और भगत सिंह पर बनने वाली बायोपिक भी लाइनअप में है. बात करें वामिका गब्बी के वर्कफ्रंट की, तो वो जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पति पत्नी और वो दो’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. साथ ही वामिका के पास प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ भी है, जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः Hum Tum में नहीं होते Saif Ali Khan! अगर ये एक्टर ना करता इनकार, जानिए कौन होता रिया का करण?
