Share Market Rises : शेयर बाजार में आज की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन बाद में दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त हुई है.
Share Market Rises : शेयर बाजार में जहां आज की शुरुआत धीमी रफ्तार के साथ हुई थी. वहीं, बंद होते-होते इसने अच्छी पकड़ बना ली थी. दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के बावजूद घरेलू बाजार में उछाल देखी गई है. इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 409.83 अंकों की रफ्तार के साथ 80,567.71 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं, NSE का निफ्टी 135.45 अंक की बढ़त के साथ 24,715.05 के स्तर पर बंद हुए. दिनभर के ट्रेड के दौरान बाजार में कुल 2,415 शेयरों में तेजी देखने रको मिली है. जबकि 1,333 शेयरों में गिरावट आई है. तो वहीं, 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह बिना किसी बदलाव के बंद हुए.
इस शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
गौरतलब है कि इस दौरान जिस शेयर ने सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ी है उनमें टाटा स्टील के शेयर शामिल है. इनमें 5.90 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. इसके साथ ही टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ITC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ट्रेंट और ईटरनल के भी शेयरों के नाम शामिल हैं. वहीं, इन्फोसिस, NTPC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, TCS, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
आज से शुरू हुई GST काउंसिल की बैठक
GST काउंसिल की बैठक आज से शुरू हो चुकी है. इस बैठक के नतीजों का एलान कल किया जाना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कई चीजों की कीमतों में गिरावट आ सकती है. इसी उम्मीद को लेकर शेयर बाजार में अच्छी छलांग लगाई है.
यह भी पढ़ें: Share Market : ग्रीन जोन के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला; निफ्टी में भी तेजी
सारे सेक्टर में दिखी रफ्तार
शेयर बाजार में आज आईअी, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर्स को छोड़कर बाकी हर सेक्टर में हरियाली रही है. सबसे ज्यादा रफ्तार मेटल सेक्टर में रही. इसमें 3.11 फीसदी की रही. इसके बाद फार्मा, हेल्थकेयर, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज और अन्य सेक्टर में तेजी दर्ज की गई.
मजबूत हुआ पैसा
घरेलू बाजार में मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के चलते रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की तेजी के साथ 88.06 पर बंद हुआ. वहीं, इसके पहले रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन दिन खत्म होने तक रुपया में सुधार देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: GST Update : GST काउंसिल की बैठक आज से शुरू, कई चीजे हो सकती हैं सस्ती; हो सकते हैं बड़े एलान
