Sulakshana Pandit Dies: 70s की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है.
07 November, 2025
Sulakshana Pandit Dies: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अब हमारे बीच नहीं रहीं. 6 नवंबर, 2025 को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. सुलक्षणा पंडित के भाई ललित पंडित ने इस खबर को ऑफिशियल किया है. 12 जुलाई, 1954 को पैदा हुईं सुलक्षणा पंडित एक ऐसी फैमिली से थीं, जहां संगीत गूंजता था. उनके चाचा पंडित जसराज एक फेमस शास्त्रीय सिंगर थे. सुलक्षणा ने भी सिर्फ 9 साल की उम्र से ही म्यूजिक वर्ल्ड में डेब्यू कर लिया था.

करियर ग्राफ
सुलक्षणा पंडित ने साल 1975 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म का नाम था ‘उलझन’, जिसमें उन्होंने संजय कुमार के साथ काम किया. इसके बाद उन्होंने ‘संकोच’, ‘हेरा फेरी’, ‘खानदान’, ‘धर्म कांटा’, ‘चेहरे पे चेहरा’, ‘साजन की सहेली’ और ‘अपनापन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. सिंगिंग में भी सुलक्षणा पंडित ने ऐसा मुकाम हासिल किया कि उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया. उनके हिट सॉन्ग्स में ‘तू ही सागर तू ही किनारा’, ‘बेक़रार दिल तू गाए जा’, ‘सोमवार को हम मिले’ शामिल हैं.

पर्सनल लाइफ
सुलक्षणा पंडित ने कभी शादी नहीं की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो संजीव कुमार से शादी करना चाहती थीं. हालांकि, वो इस रिश्ते को आगे नहीं ले जा सकीं. वैसे भी, संजीव कुमार किसी और के साथ अपनी जिंद़गी गुजारना चाहते था. हां, वो बात अलग है कि, संजीव कुमार को भी उनकी मोहब्बत कभी नहीं मिली. धीरे-धीरे सुलक्षणा पंडित की प्रोफेशनल लाइफ सुस्त पड़ने लगी. हेल्थ प्राब्लम्स की वजह से उन्होंने फिल्मों में काम करना लगभग बंद ही कर दिया था. हालांकि, अब ये खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर हमारे बीच नहीं रहीं. मगर लोग उस आवाज़ को, उस नज़र को, उस कलाकार को हमेशा याद करेंगे, जिन्होंने हम-सब के दिलों में अपनी जगह बनाई.
यह भी पढ़ेंःForce की फ्रैंचाइजी में शामिल होगा ये एक्टर, खुद ही दी जानकारी; डिलीवरी बॉय के तौर पर किया काम
