UP Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए.
UP Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में कंडक्टर सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. वाहनों की टक्कर से सड़क जाम हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात शुरू कराया. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार को अलीगढ़-आगरा राजमार्ग पर समामई गांव के पास रोडवेज बस और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में 12 साल के एक लड़के समेत चार लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार को अलीगढ़ के एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दुर्घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे हुई जब अलीगढ़ से हाथरस जा रही रोडवेज बस विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से टकरा गई.
घायलों से मिले DM और SP
पुलिस के अनुसार, बस चालक ने मोटरसाइकिल से टकराने से बचने के लिए अपना वाहन मोड़ दिया, जिसके परिणामस्वरूप सासनी थाना क्षेत्र के समामई के पास टैंकर से टक्कर हो गई. कुछ यात्री घबराहट में बस से कूद गए. पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने घायलों को पहले सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी) डॉ. राजीव राय और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश को घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बाइकसवार को बचाने में हुआ हादसा
मृतकों की पहचान कुलदीप (12), महाराज सिंह (50), सोनू (52) और बस कंडक्टर अर्जुन (32) के रूप में हुई है. डीएम ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब बस चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, जिससे टैंकर से सीधी टक्कर हो गई. 12 घायलों को यहां लाया गया है और तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. बस के नीचे फंसी एक महिला को बचा लिया गया है. घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, इसके बाद एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या चार हो गई. पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ेंः IGI एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित; ATC सिस्टम में गड़बड़ी
