Home Business शेयर बाजार में खुशियों की लहर; बाजार में पैसा कमाने का बड़ा मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

शेयर बाजार में खुशियों की लहर; बाजार में पैसा कमाने का बड़ा मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

by Jiya Kaushik
0 comment
Share Market update: इजरायल-ईरान तनाव के बीच भी भारतीय शेयर बाजार में बनी हुई है हलचल, IPO के जरिए निवेशकों को मिल सकता है शानदार रिटर्न

Share Market update: इजरायल-ईरान तनाव के बीच भी भारतीय शेयर बाजार में बनी हुई है हलचल, IPO के जरिए निवेशकों को मिल सकता है शानदार रिटर्न

Share Market update: पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे इजरायल और ईरान के बीच तनाव ने वैश्विक बाजारों में नकारात्मक माहौल पैदा किया है. इसका असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी दिखाई दिया, लेकिन इसके बावजूद इस हफ्ते भारतीय बाजार में नई उम्मीदें नजर आ रही हैं जिसका कारण है 5 नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) का खुलना. अगर आप शेयर बाजार में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. यहां हम आपको उन सभी छह IPO की जानकारी दे रहे हैं जो इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं.

Mayasheel Ventures IPO date and price

मायाशील वेंचर्स आईपीओ

यह IPO 20 जून को बाजार में आएगा और 24 जून तक रहेगा. कंपनी 55.14 लाख नए शेयर जारी करेगी, जिससे ₹27.28 करोड़ जुटाने की योजना है. प्रति शेयर कीमत ₹44 तय की गई है. यह IPO छोटे और मिड-स्केल निवेशकों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है.

इन्फक्स हेल्थटेक आईपीओ

हेल्थ टेक सेक्टर में आने वाली इन्फक्स हेल्थटेक का IPO 18 जून को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा. कंपनी 50 लाख नए और 11 लाख पुराने शेयरों के जरिए ₹58.57 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़ती मांग को देखते हुए यह IPO खासा आकर्षक हो सकता है.

एपेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ

यह IPO 17 जून को खुलेगा और 19 जून को बंद होगा. कंपनी ₹43.96 करोड़ जुटाने के लिए 34.34 लाख नए शेयर जारी करेगी. शेयर की कीमत ₹125 के आसपास तय की गई है और एक लॉट में 100 शेयर होंगे. इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी निवेशकों को स्थायित्व का विकल्प देती है.

समय प्रोजेक्ट सर्विसेज आईपीओ

इस कंपनी की खासियत है कि यह इंजीनियरिंग, निर्माण और खरीद से जुड़ी सेवाएं देती है. ₹32 प्रति शेयर के दाम पर 43.20 लाख नए शेयर जारी कर कंपनी ₹14.69 करोड़ जुटाना चाहती है. यह IPO छोटे निवेशकों के लिए लो-प्राइस ऑप्शन हो सकता है.

अरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ

अरिसइंफ्रा रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के डेवलपर्स और ठेकेदारों को निर्माण सामग्री सप्लाई करती है. कंपनी 2.25 करोड़ नए शेयर जारी कर ₹49.96 करोड़ जुटाना चाहती है. यह IPO भी इस हफ्ते खुलेगा और निवेशकों को निर्माण सेक्टर में भागीदारी का मौका देगा.

हालांकि वैश्विक स्तर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन भारतीय IPO बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त रौनक देखने को मिलेगी. ऐसे में किसी भी IPO में निवेश करने से पहले उसके बिजनेस मॉडल, वित्तीय स्थिति और ग्रोथ पोटेंशियल को जरूर समझना चाहिए. यह हफ्ता निवेशकों के लिए रणनीतिक और लाभदायक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: बेजोस और जुकरबर्ग को पछाड़, दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना यह शख्स; मस्क की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा!

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00