Home Business बेजोस और जुकरबर्ग को पछाड़, दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना यह शख्स; मस्क की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा!

बेजोस और जुकरबर्ग को पछाड़, दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना यह शख्स; मस्क की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा!

by Jiya Kaushik
0 comment
World's 2nd Richest Person

World’s 2nd Richest Person: लैरी एलिसन ने एक बार फिर साबित किया है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में रणनीतिक निवेश और लीडरशिप कैसे वैश्विक स्तर पर संपत्ति और रैंकिंग बदल सकती है. अब दुनिया भर की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या एलिसन एलन मस्क की बादशाहत को भी चुनौती दे पाएंगे.

World’s 2nd Richest Person: टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दुनिया में बड़ा उलटफेर हुआ है. ओरेकल (Oracle) के सह-संस्थापक लैरी एलिसन अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. एलन मस्क अब भी पहले स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन दूसरे पायदान के लिए अब मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. ओरेकल के तिमाही नतीजों ने न सिर्फ कंपनी को मजबूती दी, बल्कि एलिसन को जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग से आगे पहुंचा दिया.

ओरेकल के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी

गुरुवार को ओरेकल के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली. कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के चलते इसके शेयर करीब 13% तक चढ़े, जिससे लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 26 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. अब उनकी कुल संपत्ति 243 बिलियन डॉलर हो गई है.

एलिसन के पास ओरेकल में 41% हिस्सेदारी है, जिससे कंपनी के हर उतार-चढ़ाव का सीधा असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ता है. एलिसन फिलहाल ओरेकल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और बोर्ड मेंबर हैं, जबकि वह 2014 में सीईओ पद से हट चुके हैं.

जुकरबर्ग और बेजोस को पछाड़ा

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, लैरी एलिसन अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ओरेकल के शेयरों में भारी उछाल के बाद एलिसन की नेटवर्थ 243 अरब डॉलर तक पहुंची.

  • मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति: 239 बिलियन डॉलर
  • जेफ बेजोस की संपत्ति: 227 बिलियन डॉलर
  • एलन मस्क की संपत्ति: करीब 400 बिलियन डॉलर

हालांकि, यह रैंकिंग कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन पर निर्भर करती है और इसमें रोज़ाना उतार-चढ़ाव संभव है.

ये बनी सफलता की वजह

ओरेकल ने गुरुवार को अपनी चौथी तिमाही के परिणाम जारी किए, जो विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रहे. इसके बाद कई एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया, जिससे शेयरों में जोरदार उछाल आया. ओरेकल का स्टॉक 202 डॉलर से ऊपर पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. एलिसन की कंपनी के बेहतर नतीजों और भरोसे ने उन्हें अमीरों की रेस में आगे कर दिया.

यह भी पढ़ें: कत्लेआम के बाद फिर महकेगा पहलगाम, J&K में लौटेगी पर्यटकों की रौनक, बन गया प्लान

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00