IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल ने कप्तानी को लेकर खोला अपना विजन, पुराने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में युवा टीम को संभालना होगी सबसे बड़ी चुनौती.
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने अपना रोडमैप साझा किया है. कप्तान के रूप में ये उनका पहला बड़ा विदेशी दौरा होगा और गिल के सामने टीम के बदलावों के बीच संतुलन और मनोबल बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है.
नई टीम, नया कप्तान, नया विजन
शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन भारतीय टीम के कप्तान बनेंगे. उन्होंने कहा,“मैंने बस देश के लिए खेलना चाहा था. लेकिन अब जब मौका मिला है, तो मेरा मकसद सिर्फ जीत नहीं, बल्कि ऐसा माहौल बनाना है जहां हर खिलाड़ी खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करे.”
रोहित-विराट युग के बाद नई जिम्मेदारियां

टीम इंडिया अब एक बदलाव के दौर से गुजर रही है. टेस्ट टीम में अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. ऐसे में कप्तान गिल को न केवल रणनीति बनानी है, बल्कि ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिव और सहायक माहौल भी सुनिश्चित करना है.
“ट्रॉफी के साथ-साथ टीम कल्चर मेरी प्राथमिकता है. हर किसी के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करना मेरा लक्ष्य है,” गिल ने कहा.
ये रहेगा इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
1. पहला टेस्ट: 20 जून से हेडिंग्ले
2. दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई से बर्मिंघम
3. तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई से लॉर्ड्स
4. चौथा टेस्ट: 23 जुलाई से मैनचेस्टर
5. पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से लंदन के ओवल
हर टेस्ट ऐतिहासिक मैदानों पर खेला जाएगा, जिससे गिल और टीम के लिए यह दौरा और भी चुनौतीपूर्ण बन जाता है.
शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम एक नए युग में प्रवेश कर रही है. जहां अनुभव की कमी है, वहीं गिल के पास नई सोच, सकारात्मक ऊर्जा और युवाओं को साथ लेकर चलने की क्षमता है. इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन अगर गिल अपने वादे के अनुसार टीम कल्चर को मजबूत बना पाए, तो यह दौरा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट